Site icon Unnat Kesri

Afghanistan: काबुल में हाई स्कूल के पास तीन धमाके

Source: Web

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार 19 अप्रैल की सुबह तीन जबरदस्त धमाकों से पूरा शहर हिल गया। ये धमाके अलग-अलग स्थान पर हुए। धमाकों में मृतकों की संख्या 25 बताई जा रही है, कई लोग घायल भी हुए हैं। ये धमाके उस वक्त हुए, जब स्कूली बच्चे अपनी क्लास के लिए जा रहे थे। इस घटना के बाद काबुल में हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां इन धमाकों की जांच कर रही हैं।

टोलो न्यूज के मुताबिक, तीनों धमाके पश्चिमी काबुल में हुए, चश्मदीदों ने बताया कि पहला धमाका एक ट्रेनिंग सेंटर के पास हुआ, जबकि दूसरा धमाका अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के सामने हुआ और तीसरा धमाका भी इसी जगह के आसपास हुआ।
इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में भी काबुल में बम धमाका हुआ था। ये धमाका काबुल के मनी एक्सचेंज मार्केट में हुआ था। इस हमले में दो मनी एक्सचेंजर्स घायल हुए थे।

Exit mobile version