नई दिल्ली, सुल्तानपुरी — सावन माह में श्रद्धा और सेवा का संगम बने सुल्तानपुरी वार्ड-44 में नगर निगम पार्षद दौलत पवार के नेतृत्व में एक भव्य कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रतिदिन सैकड़ों कांवड़ियों को भोजन, जल सेवा, विश्राम और प्राथमिक उपचार की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर उन्नत भारत संगठन के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ एवं पूर्व सदस्य, दिल्ली सरकार माइनॉरिटी कमीशन एडवाइजरी कमेटी वसीम अब्बास अली खान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। शिविर में पहुँचने पर आयोजक दौलत पवार और उनकी टीम द्वारा दोनों अतिथियों का पारंपरिक तरीके से पटका व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
अखिल नाथ ने इस सेवा शिविर की सराहना करते हुए कहा, “दौलत पवार जी न केवल एक जनप्रतिनिधि हैं, बल्कि एक सच्चे सेवक हैं जो हर वर्ष श्रद्धा से शिवभक्तों की सेवा करते हैं। ऐसे आयोजन समाज में एकता, आस्था और समर्पण का संदेश देते हैं।”
वसीम अब्बास अली खान ने भी आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि “यह शिविर धार्मिक समरसता और जनसेवा का उत्तम उदाहरण है, जहाँ हर समुदाय के लोग मिलकर भक्ति और सेवा का भाव प्रकट करते हैं।”
दौलत पवार ने जानकारी दी कि शिविर में 24 घंटे भोजन प्रसाद, जल व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा, मोबाइल टॉयलेट्स और विश्राम स्थल की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि “यह सेवा शिविर हर वर्ष श्रद्धा और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ आयोजित किया जाता है।”
शिविर की सफलता में स्थानीय कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और समाजसेवियों की अहम भूमिका रही। सुल्तानपुरी क्षेत्र में यह शिविर अब एक श्रद्धा और सेवा का प्रतीक बन चुका है।