Site icon Unnat Kesri

Earthquake: दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके

New Delhi 21 March, 2023। दिल्ली (Delhi-NCR) में भूकंप (Earthquake) के तेज़ झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश (HinduKush, Afghanistan) इलाका बताया गया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.7 मैग्नीट्यूड (7.7 Magniture Earthquake) की मांपी गई। झटके दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी महसूस किए गए। घटना को देखते हुए लोग घरों से बाहर खुली जगह में दिखाई दिए।

उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें

शकरपुर में झुकी इमारत

भूकंप के बाद शकरपुर में दमकल विभाग में फोन द्वारा सूचित किया गया की एक इमारत झुक गई है। इमरजेंसी सर्विस हेतु दमकल विभाग को फोन द्वारा सूचित किया गया। हालाकि घटना में जान माल के नुक्सान की कोई खबर नहीं है।

जम्मू कश्मीर में घरों में पड़ी दरारें

सूत्रों के अनुसार भूकंप के चलते जम्मू कश्मीर के कई घरों में दरारें देखने को भी मिली है।

Exit mobile version