Site icon Unnat Kesri

निगम पार्षद धर्मवीर शर्मा ने की सफाई हेतु गाडी समर्पित

21 सितम्बर, नई दिल्ली। आज रोहिणी के निगम पार्षद श्री धर्मवीर शर्मा ने आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा सप्ताह पखवाड़ा के तहत आयोजित स्वछता जागरूकता यात्रा में भाग लिया। इस यात्रा में उन्नत भारत संगठन एवं माता मंत्री देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ, समाजसेवी अजय शर्मा, विनोद कथूरिया, नानक कौशल सहित रोहिणी के कई गणमान्य व्यक्तियों ने एमसीडी कर्मचारियों के साथ पैदल मार्च कर स्वछता का सन्देश दिया।

उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज

यात्रा के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अपने वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमे सभी कर्मचारियों ने स्वछता को समर्पित होने की शपथ ग्रहण की। पार्षद धर्मवीर शर्मा सहित सभी ने शपथ ली की वे अपने वार्ड को साफ सुथरा रखना में पूरा सहयोग करेंगे। इसी के नियमित शर्मा ने अपने वार्ड में पार्कों से कूड़ा उठाने के लिए एक छोटी गाड़ी अपने वार्ड को समर्पित की।

Exit mobile version