Site icon Unnat Kesri

Delhi Cop Shambhu Dayal की चार दिन जूझने के बाद मौत

Delhi-Police-ASI-Shambhu-Dayal-dies-after-4-days-of-getting-stabbed-by-a-mobile-snatcher-in-an-incident-in-mayapuri-new-delhi

Delhi-Police-ASI-Shambhu-Dayal-dies-after-4-days-of-getting-stabbed-by-a-mobile-snatcher-in-an-incident-in-mayapuri-new-delhi

उन्नत केसरी

नई दिल्ली, 9 दिसंबर। दिल्ली के मायापुरी में हुई वारदात में एक पुलिस अधिकारी की जान चली गयी है। मामला बुधवार 4 जनवरी का है, जब एक अत्यंत ही भयावह और विचित्र घटना में स्नैचर को पकड़ते हुए एक पुलिस अधिकारी शम्भू दयाल (Delhi Police assistant sub-inspector, Shambhu Dayal) पर स्नैचर ने चाकुओं से गोद कर हमला कर दिया था।

दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक स्नैचर द्वारा कई बार वार किए गए दिल्ली पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक शंभु दयाल (Delhi Police assistant sub-inspector, Shambhu Dayal) की एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।

डीसीपी बंसल ने बताया कि झपटमारी और चाकूबाजी की घटना बुधवार शाम करीब चार बजे हुई। उन्होंने कहा कि वंदना नाम की एक महिला ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने उनके पति का मोबाइल फोन छीन लिया, उन्हें धमकी दी और सेलफोन लेकर फरार हो गया।

दयाल ने संदिग्ध को पकड़ लिया, सेलफोन बरामद कर लिया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए उसे पुलिस स्टेशन ले जा रहा था। रास्ते में संदिग्ध ने उसकी कमीज के नीचे से चाकू निकाला और दयाल पर हमला कर दिया। उसने पुलिस अधिकारी की गर्दन, छाती, पेट और पीठ पर वार किया।

Exit mobile version