Site icon Unnat Kesri

जीटीबी अस्पताल ने मरीजों व उनके परिजनों के लिए जारी किए सहायता केंद्र के नम्बर

दिल्ली न्यूज़। उन्नत केसरी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

पूर्वी दिल्ली: दिल्ली सरकार के दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों की सुविधा के लिये 24 घंटे सहायता केंद्र के नम्बर जारी किए और समन्वय कक्ष का उदघाटन अस्पताल के ही सफाई कर्मचारी चंद्रपाल और प्रेमलता के द्वारा कराया गया। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सा निदेशक प्रो० (डॉ.) सुभाष गिरी तथा अन्य वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

डॉ० गिरी ने इस अवसर पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुये बताया कि गुरु तेग बहादुर अस्पताल मे रोजाना ओपीडी मे करीब 5000 से 7000 मरीज तथा इमरजेंसी मे 1000 मरीज पूर्वी दिल्ली तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आते हैं, जानकारी के अभाव में मरीज के परिजनों को पर्चा बनवाने से लेकर डॉक्टर को दिखवाने तथा जाँच करवाने के लिये परेशान होना पड़ता है इसको ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने एक सहायता केंद्र इमरजेंसी के बाहर खोलने का निर्णय लिया ताकि ओपीडी एवं आपातकाल में आने वाले मरीज व उनके परिजनों को 24 घन्टे सहायता केंद्र के सम्पर्क नम्बर 8595948014 पर फोन कॉल करके ड्यूटी पर पर तैनात स्टॉफ से पूछताछ कर सकते हैं तथा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उसी प्रकार अस्पताल मे भर्ती मरीजो के सुविधा के लिये इमरजेंसी के अन्दर (रूम न. 50 -A) मे 24 घन्टे समन्वय कक्ष का सम्पर्क नम्बर – 8595948019 व 9625900725 जारी किया गया जहाँ मरीज व उनके परिजन जाकर इलाज़ एवं जाँच मे उत्पन्न हो रही परेशानियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व उसके निवारण की प्रक्रिया के बारे में भी जान सकते हैं यह आसपास के क्षेत्र में उपस्थित सभी सरकारी अस्पतालों से अलग व मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए सबसे आधुनिक पहल एवं सेवा की शुरूआत है इसी प्रकार दिन प्रतिदिन जीटीबी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक प्रो० डॉ. सुभाष गिरी मरीजों के हितों के लिए भिन्न भिन्न प्रकार की योजनाएं बनाकर उस पर कार्य कर रहे हैं जोकि जमीनी स्तर पर मरीजों व उनके परिजनों को सुविधाएं मुहैया हो रही हैं।

Exit mobile version