Site icon Unnat Kesri

माँ बगलामुखी मंदिर बाखली में हवन यज्ञ

मां बगलामुखी बाखली मंदिर के में चैत्र नवरात्रि 2022 को बहुत हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। हर वर्ष की ही तरह इस बार भी चैत्र नवरात्रों के शुभ अवसर पर जन कल्याण हेतु हवन यज्ञ आयोजित किया गया। आपको बता दें कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के चलते यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रहा था। अब इस बार यह कार्यकम बड़ी ही धूमधाम से आयोजित जा रहा है। माँ बगलामुखी का यह धाम लोगो में माँ के बगलामुखी स्वरुप के लिए आस्था का प्रतिक है।

मंदिर के मुख्य पुरोहित केवल कृष्ण शर्मा ने बताया की यह यज्ञ 3 अप्रैल से आरंभ हो चूका है और श्रद्धालुओ की भारी भीड़ माता के दर्शनों के लिए मंदिर पधार रहे हैं। 7 अप्रैल को माता के दरबार में जागरण आयोजित किया जाएगा। 10 अप्रैल को सुबह हवन आरंभ और 12 बजे पूर्णाहुति के साथ इस आयोजन का समापन किया जाएगा और इसके बाद विशाल भंडारा भी आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version