Site icon Unnat Kesri

25वें “उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह” में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 विद्यागिरि जी महाराज होंगी विशेष अतिथि

उन्नत केसरी

नई दिल्ली। उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह की तैयारियाँ जोरों पर हैं और इस वर्ष के 25वें संस्करण को ऐतिहासिक और भव्य बनाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में समारोह की विधिक प्रकोष्ठ प्रभारी अधिवक्ता सुचेता ने पावन कांवड़ यात्रा के अवसर पर स्वामी लक्ष्मी नारायण मंदिर, गीता कॉलोनी में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 विद्यागिरि जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर अधिवक्ता सुचेता ने सम्मान समारोह के स्वरूप, उद्देश्यों और समाज में इसकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए महामंडलेश्वर जी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। विद्यागिरि जी महाराज ने हार्दिक प्रसन्नता के साथ आमंत्रण स्वीकार किया और अपने साथ षड्दर्शन साधु समाज के संगठन सचिव वैद्य पंडित प्रमोद कौशिक के आने की पुष्टि की।

स्वामी श्री श्री 1008 विद्यागिरि जी महाराज ने इस अवसर पर कहा,”उन्नत भारत सेवाश्री जैसा मंच, जो समाज के निस्वार्थ सेवकों को सम्मानित करता है, वास्तव में देश के नैतिक और सांस्कृतिक उत्थान का आधार है। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि मुझे इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का निमंत्रण मिला है। ऐसे आयोजनों से सेवा की प्रेरणा समाज के हर वर्ग तक पहुँचती है।”

अधिवक्ता सुचेता ने अपने वक्तव्य में कहा,”इस वर्ष का समारोह विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह न केवल 25वां संस्करण है, बल्कि ‘उन्नत भारत सेवाश्री’ की स्थापना के 30 वर्षों का भी प्रतीक है। हम इसे हर स्तर पर भव्य और गरिमामय बनाने का संकल्प लेकर कार्य कर रहे हैं। विद्यागिरि जी महाराज जैसे आध्यात्मिक मार्गदर्शक का सान्निध्य समारोह की गरिमा को और ऊँचा करेगा।”

गौरतलब है कि उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह का आयोजन इस वर्ष भी दिल्ली में होने जा रहा है, जहाँ देशभर से शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन, समाजसेवा और युवा नेतृत्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

समारोह की आयोजन समिति में पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा (संरक्षक), न्यायमूर्ति कैलाश गम्भीर (संरक्षक), डॉ. एस.एम. रहेजा (मेडिकल विंग संरक्षक), डॉ. सुषमा नाथ (राष्ट्रीय अध्यक्ष), अखिल नाथ (युवा अध्यक्ष), षड्दर्शन साधु समाज के संगठन सचिव वैद्य पंडित प्रमोद कौशिक और अन्य प्रतिष्ठित सदस्य शामिल हैं।

Exit mobile version