Site icon Unnat Kesri

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने निवास पर की सिख प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात

PM meets a Sikh delegation at his residence, in 7 Lok Kalyan Marg, New Delhi on September 19, 2022.

19 सितम्बर, नई दिल्ली दिल्ली के गुरुद्वारा श्री बाला साहिब जी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर ‘अखंड पाठ’ का आयोजन किया था। यह ‘अखंड पाठ’ 15 सितंबर को शुरू हुआ था और  प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन 17 सितंबर को समाप्त हुआ था। सिख प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तथा उन्हें गुरुद्वारे का प्रसाद और आशीर्वाद दिया।

मुलाकात के दौरान, सिख प्रतिनिधिमंडल ने पगड़ी बांधकर और सिरोपा भेंट कर प्रधानमंत्री का सम्मान किया। प्रधानमंत्री की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए अरदास भी की गई। प्रतिनिधिमंडल ने सिख समुदाय के सम्मान और कल्याण से जुड़ी अग्रणी पहलों के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” ​​के रूप में घोषित करने, करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने, गुरुद्वारों द्वारा चलाए जा रहे लंगरों पर लगने वाले जीएसटी को हटाने, गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियां अफगानिस्तान से भारत लाने सहित प्रधानमंत्री के अन्य कई प्रयासों को याद किया।

इस सिख प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय केन्द्रीय गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष श्री तरविंदर सिंह मारवाह; अखिल भारतीय केन्द्रीय गुरु सिंह सभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीर सिंह; केन्द्रीय गुरु सिंह सभा के दिल्ली इकाई के प्रमुख श्री नवीन सिंह भंडारी; गुरुद्वारा सिंह सभा, तिलक नगर के अध्यक्ष श्री हरबंस सिंह; और गुरुद्वारा सिंह सभा के मुख्य ग्रंथी श्री राजिंदर सिंह शामिल थे।

Exit mobile version