Site icon Unnat Kesri

समाज सेवी सुमित जैन को वैश्य समाज ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली न्यूज़ । उन्नत केसरी

11 जून, नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित अग्रसेन भवन में आज प्रातः दिवंगत सुमित जैन की आत्मा को शांति हेतु तेरहवी एवं पगड़ी रस्म आयोजित की गई। सुमित जैन जी के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव कविता सिंघल, राजेंद्र मित्तल संपूर्ण रामायण वाईस चेयरमैन एवं सदस्य कण्ट्रोल बोर्ड श्री अग्रसेन हॉस्पिटल, तथा आदर्श नगर कांग्रेस कमेटी के उपप्रधान मुकेश सिंघल सहित अनेकों शोक संदेशों द्वारा की गयी।

आचार्य सुशील मुनि जी के शिष्य विवेक मुनि ने बताया की मृत्यु एक अटल सत्य है, सुमित जैन की इतनी कम उम्र में मृत्यु न केवल जैन परिवार बल्कि रोहिणी के वैश्य समाज के लिए क्षति है। सुमित द्वारा किए गए सामाजिक उत्थान के कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। सुमित जैन की मृत्यु लंबे समय से चल रही बीमारी के कारण 5 जून 2022 रविवार को दिल्ली के आईएलबीएस हस्पताल में हो गई थी।

बता दें की स्व० सुमित जैन दिल्ली के जैन बंधु ग्रुप के डायरेक्टर और एक समाजसेवी भी थे। उनके द्वारा दिल्ली प्रदेश में अनेकों जनकल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। वे लंबे अरसे से उन्नत भारत संगठन से भी जुड़े रहे हैं। उनके पिता श्री सुरेश कुमार जैन श्री अग्रसेन धाम कुंडली, आचार्य सुशील मुनि मिशन, यूनिवर्सल अहिंसा फाउंडेशन, उन्नत भारत संगठन ट्रस्ट जैसी अनेकों संस्थाओं में कार्यरत हैं।

Exit mobile version