Site icon Unnat Kesri

उप-कुलपति डॉ राजीव सूद होंगे सेवाश्री अवार्ड से सम्मानित

उन्नत केसरी

10 जुलाई, दिल्ली। दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में आज उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समिति ने बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के नवनियुक्त उप-कुलपति डॉ राजीव सूद से भेंट की। इस अवसर पर उन्हें उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान के लिए मनोनीत किया गया। डॉ सुषमा नाथ जो की इस सम्मान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उन्होंने बताया की डॉ राजीव सूद जैसी विभूति जिन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ जुड़कर देश विदेश में पुरुष चिकित्सा हेतु अतुलनीय सेवा की है। उन्हें इस सम्मान से नवाज़ा जाना संगठन के लिए भी एक बहुत ही गर्व की बात है।

इस अवसर पर डॉ राजीव सूद ने कहा की माता मन्तारी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जैसी संस्थाएं जिस निस्वार्थ भाव के साथ इस तरह के कार्यक्रम करती हैं वो अपने आप में एक सेवा है। आज के समय में अवार्ड के नाम पर जो मायाजाल चल रहा है, यह संस्था और इस संस्था की कार्यक्रारी समिति उसके सख्त खिलाफ और समाज में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को ही सम्मानित करती है। अतः इस तरह के सम्मान का अपना एक बहुत ही ज़्यादा महत्त्व है। हर वर्ष पुरे देश-विदेश से 25 हस्तियों को ढूंढ कर उन्हें उनकी सेवा हेतु प्रोत्साहित करना ही इस संस्था का उद्देश्य है।

उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें

इस अवसर पर संस्था के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ ने बताया की विश्व भर में प्रोस्टेट कैंसर एवं पुरुष चिकित्सा को लेकर जो योगदान डॉ राजीव सूद का रहा है वह अभूतपूर्व योगदान अपने आप में एक मिसाल है। देश के हर युवा को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। अखिल नाथ ने बताया की संस्था की चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा डॉ राजीव सूद के चयन से वे बेहद खुश हैं और उन्होंने यह आशा ज़ाहिर की डॉ सूद आगे भी अपनी सेवा दुनिया भर में जागरूकता फैला कर देते ही रहेंगे।

इस अवसर पर संस्था के चिकित्सा प्रकोष्ठ सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुषमा नाथ, युवा अध्यक्ष अखिल नाथ एवं अधिवक्ता सुचेता भी मौजूद रहे।

बता दें ही उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह अगस्त में दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में होने जा रहा है। जिसमें देश भर से 25 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा इसमें स्वास्थय, चिकित्सा, शिक्षा, राजनीती, पुलिस, प्रशासन, समाजसेवा जैसी, कला-संस्कृति अनेकों श्रेणियों में सम्मान दिए जाएंगे।

ऐसी ही ताज़ा तरीन ख़बरों के लिए उन्नत केसरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

इस अवसर पर संस्था के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ जी ने डॉ सूद के साथ एक साक्षात्कार भी किया जो उन्नत केसरी एवं सेवाश्री अवार्ड्स के यूट्यूब चैनल पर जल्द प्रसारित किया जाएगा।

Exit mobile version