Site icon Unnat Kesri

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राघव स्वरुप भट्ट को दिया जाएगा उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान

उन्नत केसरी

नई दिल्ली, 20 जुलाई। जयपुर के विश्वप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राघव स्वरुप भट्ट होंगे उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड से सम्मानित। आज कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में माता मानतारी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुषमा नाथ द्वारा उनके अवार्ड की घोषणा की गयी। डॉ सुषमा नाथ ने बताया की अवार्ड हेतु चयन प्रक्रिया 20 जुलाई को समाप्त कर दी गयी है, अब जल्द ही अवार्ड विजेताओं की सूचि जारी की जाने की उम्मीद है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया है भारतीय ज्योतिष विद्या का प्रचार

जयपुर के राघव स्वरुप भट्ट ने देश विदेश में अपना सम्पूर्ण जीवन भारत की ज्योतिष विद्या को प्रसारित करने के लिए समर्पित किया। उन्होंने करीब 14 साल विदेश में रहकर ज्योतिष विद्या को बढ़ावा दिया। वे आज दुनिया भर में ज्योतिष शिक्षा का एक जाना माना नाम हैं। उनके हज़ारों की संख्या में अंतर्राष्ट्रीय छात्र रहे हैं जिस कारण वे विश्व प्रसिद्ध ज्योतिष गुरु भी हैं। उनके द्वारा अनेकों ज्योतिष एवं अन्य गुप्त विज्ञान (ऑकल्ट साइंस) की किताबें लिख चुके हैं। भारतीय ऑकल्ट साइंस को विश्व भर में प्रसारित करने में अभूतपूर्व योगदान हेतु राघव स्वरुप भट्ट जी को उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान से नवाज़ा जाएगा।


यह भी देखें

Prof. (Dr.) Rajeev Sood, Vice-Chancellor of Baba Farid University of Health Sciences on Unnat Bharat Sewashree Awards

हर साल देश विदेश से चुने जाते हैं 25 अवार्ड विजेता

बता दें की इस कार्यक्रम में हर वर्ष देश-विदेश से केवल 25 विभूतियों को सम्मानित किया जाता है, जिसमे हर क्षेत्र में सेवाभाव से कार्यरत लोगों को चयनित कर उन्हें सम्मानित किया जाता है। देश-विदेश से अनेकों विधाओं से 25 विभूतियों को सम्मानित किया जाता है जिसमे एक अवार्ड और इस वर्ष आरम्भ किया जा रहा है जो की उन्नत भारत संगठन के संस्थापक स्व० श्री भारत प्रेम नाथ के नाम पर रखा जाएगा जिसकी जानकारी भी डॉ सुषमा नाथ ने आज दी।

उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह अगस्त 2023 में कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुषमा नाथ के साथ युवा अध्यक्ष अखिल नाथ, लीगल विंग प्रभारी अधिवक्ता सुचेता भी मौजूद रहे।

Exit mobile version