Site icon Unnat Kesri

योग से जीवन में अनुशासन, एकाग्रता और आंतरिक विकास संभव — स्वामी अमित देव जी

योग शिविर में आत्मविकास का संदेश — सीएम श्री स्कूल, सेक्टर-8 रोहिणी में हुआ आयोजन

उन्नत केसरी

नई दिल्ली, 4 नवम्बर 2025। उन्नत भारत संगठन और श्री योग अभ्यास आश्रम ट्रस्ट (SYAAT) के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-8 रोहिणी स्थित सीएम श्री स्कूल में एक प्रेरणादायी योग शिविर का आयोजन किया गया।

स्वामी अमित देव जी — योग को जीवन का मार्ग बनाने का संदेश

इस अवसर पर श्री योग अभ्यास आश्रम ट्रस्ट के आध्यात्मिक प्रमुख योगाचार्य स्वामी अमित देव जी ने विद्यार्थियों को योग को जीवनशैली के रूप में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में एकाग्रता, अनुशासन, सजगता और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

स्वामी जी ने विद्यार्थियों को योग के विविध आयामों से परिचित कराते हुए जल नेति और सूत्र नेति जैसी पारंपरिक क्रियाओं का प्रदर्शन कराया। इन क्रियाओं का प्रदर्शन स्वामी जी की टीम से मनीष जी ने किया। कार्यक्रम का विशेष क्षण तब आया जब विद्यालय के ही छात्र मनीष ने साहस और भक्ति का परिचय देते हुए स्वामी अमित देव जी के मार्गदर्शन में जल नेति और गजकरणी क्रिया का प्रदर्शन किया। उनकी इस प्रेरक प्रस्तुति ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को योग के गहरे विज्ञान से जोड़ दिया।

शिविर का संचालन अखिल नाथ, प्रधानाचार्य अवधेश कुमार झा, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती भारती कालरा और श्रीमती शिल्पा गुप्ता के सहयोग से किया गया। मंच पर 50 से अधिक विद्यार्थियों ने योगाभ्यास प्रस्तुत किया, जबकि लगभग 150 विद्यार्थियों ने बैठकर अभ्यास सत्र में भाग लिया।

विद्यालय ने इस योग शिविर के माध्यम से समग्र विकास की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया — जहाँ आध्यात्मिक अनुशासन और शैक्षणिक शिक्षा का संगम दिखाई दिया। श्री योग अभ्यास आश्रम ट्रस्ट, जिसकी स्थापना 1888 में प्रामाणिक योग परंपराओं के संरक्षण हेतु की गई थी, के सहयोग ने इस आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।

शिविर का समापन स्वामी अमित देव जी के इस प्रेरणादायी संदेश के साथ हुआ — कि योग केवल आसन नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है, जो आत्म-जागरूकता और संतुलन का आधार बनती है।

Exit mobile version