Site icon Unnat Kesri

मेटा का अंत?

metaverse by meta

vr headset representative image of metaverse by meta

Is Meta Dead? [Article 21 Nov 2022]

क्या होगा मेटवर्स का भविष्य, क्यों गिर रही है शेयर की कीमत

What will be the Future of Meta, Why share prices are declining

हाल में बहुत सी टेक कंपनियां अपने कर्मचारियों को निकालने पर मजबूर होती दिखाई दे रही हैं वॉलस्ट्रीट जर्नल के आंकड़ों को देखा जाए तो नेटफ्लिक्स (Netflix) ने 3 प्रतिशत, शॉपफी (Shopify) द्वारा 10 प्रतिशत, स्नैप (Snap) द्वारा 20 प्रतिशत, ट्विटर (Twitter Co) द्वारा 3700 और मेटा (पूर्व में फेसबुक) (Meta- formerly facebook) द्वारा 11000 कर्मचारी निकाले गए हैं। कंपनियों का ऐसा करने के पीछे एक कारण है कोरोना के बाद धीमी हुई वृद्धि दर। जिसके कारण मेटा यानी फेसबुक की मूल कंपनी के शेयर की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

इसका सीधा कारण मेटावर्स (Metaverse) को बताया जा रहा है। हाल में कोरोना काल के दौरान फेसबुक ने अपना नाम बदल कर मेटा किया जो की उनके मेटावर्स की ओर बढ़ते रुझान की निशानी के तौर पर देखा जाने लगा। कोरोना महामारी में जब लोग बहार नहीं निकल पा रहे थे, तब मेटावर्स का कांसेप्ट (Concept of Metaverse) बहुत ही कारगर दिखाई देने लगा था। वर्चुअल रियलिटी के सहारे गेम खेलने के अलावा भी बहुत से काम किया जाना लोगो को काफी उत्सुक कर रहा था। किन्तु लॉक डाउन खुलने के बाद से लोगो का वर्चुअल रियलिटी से रुझान कम हो रहा है। जिसका कारण वर्चुअल रियलिटी के उपकरणों की कीमत भी है। साथ ही वीआर (वर्चुअल रियलिटी-Virtual Reality) हेडसेट का वज़न भी एक बड़ा कारण है।

इन सभी कारणों की वजह से मेटा को वीआर (Virtual reality) क्षेत्र में स्ट्रगल करना लाज़मी है। मेटा द्वारा वीआर क्षेत्र में किये जा रहे अधिग्रहणों (Oculus and many other) को देखें तो वीआर क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। जिसके कारण लोगो में यह धारणा बनना भी लाज़मी है क्योंकि इस पैमाने पर किये गए निवेश को वापस पाने के लिए मेटा को अच्छा ख़ासा संघर्ष करना पड़ सकता है।

क्या होगा मेटा का भविष्य

क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing) और ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality) के साथ अगर बाजार में काम दाम का एआर डिवाइस लाने में अगर मेटा सक्षम रहा तो भविष्य में लाभ की संभावना है। जब फेसबुक ने व्हाट्सएप को अधिग्रहित किया था तो इस कदम को भी बेकार बताया जा रहा था किन्तु आज व्हाट्स एप बिज़नेस (Whatsapp Business) के द्वारा मेटा आय अर्जित करने में सफल हो पाई है। देखना यह है की वीआर और एआर (Augmented Reality) क्षेत्र में अपनी लीड को कायम रखतेहुए मेटा आय अर्जित करने में कितनी जल्दी सक्षम हो पाती है।

-अखिल नाथ

Exit mobile version