Site icon Unnat Kesri

आदेश में नये मेडिकल बैच के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी संपन्न

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र (आदेश): आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मेडिकल छात्रों के नये बैच के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल और एमडी डा. गुणतास गिल नये मेडिकल छात्रों को उनके कत्र्तव्य बोध के बारे में बताया और अनुशासन व लग्र के साथ चिकित्सा यात्रा की शुरूआत करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने नवोदित छात्रों से कहा कि चिकित्सकों की तुलना ईश्वर के साथ की जाती है इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि समाज की भावनाओं और आंकाक्षाओं को पर खरे उतरने के लिए अपने पेशे को खरे सोने की तरह निभाने का काम करें।

डा. गिल ने कहा कि व्हाइट कोट समारोह चिकित्सा जगत में एक प्रतिष्ठित परंपरा है जो चिकित्सा शिक्षा की शुरुआत का प्रतीक है जोकि महत्वाकांक्षी डॉक्टरों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होता है। उन्होंने कहा कि यह सफेद कोट छात्रों को नयी जिम्मेदारी और रोगी की देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता का संकल्प करवाता है।

उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज

एमबीबीएस यूजी बैच के सभी छात्रों ने अपने प्राचीन सफेद कोट पहने और अपने स्टेथोस्कोप को अपने कंधों पर संभाल लिया। नए एमबीबीएस बैच के छात्रों ने चिकित्सा, नैतिकता और रोगी-केंद्रित देखभाल के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अपने समर्पण की पुष्टि करते हुए शपथ ग्रहण भी की। तत्पश्चात सभी छात्र एक-एक करके मंच पर आए और अपने शिक्षकों से आर्शीवाद लिया। सभी छात्रों ने यह संकल्प लिया कि वह बड़ी शुद्धता के साथ अपने इस नये पथ पर सफर करेंगे और उनका प्रयास रहेगा कि वह अपने संस्थान व शिक्षकों का गौरव बढ़ाने का काम करेंगे। मंच का संचालन प्रोफेसर डॉ. पूनम डेलमोत्रा ने किया। इस अवसर पर आदेश ग्रुप के चेयरमेन डॉ. एच.एस. गिल, प्रिंसिपल डॉ. एन.एस. लांबा, डॉ. गुरसतिंदर सिंह , एमडी डा. गुणतास गिल, डॉ. सुशील मित्तल एचओडी सर्जरी, डा. सतवंत कौर एचओडी ऑब्स एवं गायनी, डा. दिलीप गुप्ता एचओडी मेडिसिन, डॉ. पूनम डेल्मोत्रा मौजूद रहे।

Exit mobile version