Site icon Unnat Kesri

देश में प्लास्टिक फ्री के लिए ग्रीनअर्थ संस्था का अहम योगदान

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 19 फरवरी: ग्रीन अर्थ संस्था के स्वयं सेवकों का सम्मान अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव -2021 के अवसर पर ग्रीन अर्थ संस्था द्वारा दिए गए अपने योगदान के लिए श्रीकृष्ण संग्रहालय में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुभव मेहता द्वारा संस्था के स्वयं सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनमें संस्था के प्रमुख डा. नरेश भारद्वाज, डॉ. मोनिका भारद्वाज, सनम राज, कुमारी महक, कुमारी पूर्णिमा आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर अनुभव मेहता ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव -2021 के अवसर पर समस्त मेला क्षेत्र को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त करने में ग्रीन अर्थ संस्था ने सराहनीय कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र को स्वच्छ रखने तथा इसके पर्यावरण को सवंर्धित करने के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड वर्तमान एवं भविष्य के लिए ग्रीन अर्थ जैसी संस्थाओं से सहयोग लेता रहेगा। डॉ. नरेश भारद्वाज ने कहा कि ब्रह्मसरोवर एवं आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए बनने वाली किसी भी कार्य योजना के लिए संस्था कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड को अपना अपेक्षित सहयोग देती रहेगी । इस अवसर पर उन्होनें अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव -2021 के दौरान कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड एवं जिला प्रशासन कुरुक्षेत्र की सक्रिय भागीदारी एवं कार्य योजना के उचित कार्यान्वयन के लिए ग्लोबल इनवायरोसेफ्टी , दिल्ली एवं ग्रीन अर्थ कुरुक्षेत्र द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री क्लीन मेगा इवेंट का ग्रेड-ए प्रमाण पत्र भी अनुभव मेहता को सौंपा है।

Exit mobile version