Site icon Unnat Kesri

संत गुरु रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक: जजपा जिलाध्यक्ष पदम दहिया

सोनीपत, 16 फरवरी। जननायक जनता पार्टी (JJP) के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक पदम दहिया ने सभी जिलावासियों को संत गुरू रविदास 645वीं जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत रविदास के आदर्श व शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं, जिनका अनुसरण कर समाज को सही दिशा प्रदान की जा सकती है।
संत गुरू रविदास की जयंती (Saint Ravidas Jayanti) पर जजपा (JJP) जिला कार्यालय में जजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जजपा जिलाध्यक्ष पदम दहिया ने संत रविदास की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पण कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि संत रविदास समाज के पथ प्रदर्शक रहे हैं। संत रविदास ने निर्गुण भक्ति को अपनाया, जिन्होंने समाज में व्याप्त जात-पात व धर्म के भेदभाव को दूर कर मानवता का संदेश दिया। उन्हें क्रांतिकारी संत की संज्ञा दी जा सकती है।

पूर्व विधायक पदम दहिया ने कहा कि संत रविदास आध्यात्मिक, प्रबुद्ध व महान सामाजिक सुधारक के रुप में जाने जाते हैं। संत रविदास जी का मानना था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा का मतलब शरीर को आत्मा से पवित्र होने की जरुरत है ना कि किसी पवित्र नदी में नहाने से, अगर हमारी आत्मा और हृदय शुद्ध है तो हम पूरी तरह से पवित्र हंै। आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश देते हुए संत रविदास ने समाज को नई दिशा देने का काम किया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी महापुरूषों के बताएं रास्ते पर चलते हुए समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रहे है। उनका मानना है जब हम हम एक गरीब व पिछडे व्यक्ति का विकास करके उसे समाज के मुख्यधारा से नहीं जोडेंगे तब तक हमारे समाज का विकास नहीं हो सकता। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पिछडे वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं पर कार्य कर रहे है ताकि गरीबों लोगों की आय को बढाया जा सके।

इस मौके पर जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तेलू राम जोगी, सोनीपत हलका अध्यक्ष संदीप गहलावत, राई पूर्व प्रत्याशी अजीत आंतिल, महिला जिला अध्यक्ष अंजूबाला खटक, रमेश गुप्ता, पंचायती राज अध्यक्ष रमेशनाथ, जिला कार्यालय सचिव सतीश दुभेटा, अजीत तुशीर, प्रताप गुढा, भीम मेहरा, सचिन, टेकराम, विकास मलिक, संदीप ठरू, सतपाल, सुरेन्द्र मास्टर दुभेटा व प्रजापत सहित अनेक जजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version