Site icon Unnat Kesri

रत्नदक्ष मन्दिर में स्वामी वासुदेवानंद द्वारा संगीतमई सत्यनारायण कथा आयोजित

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र :- रत्नदक्ष मन्दिर के महंत राम अवतार दास चेला गोलोक वासी महंत अरविंद दास द्वारा चिट्टा मंदिर परिसर पीपली में माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्री सत्यनारायण व्रत कथा संगीतमई आयोजन कर खुद ब भक्तों को श्रवण कराई। सत्यनारायण व्रत कथा का व्याख्यान स्वामी वासुदेवानंद गिरि जी महाराज ने किया। भजनों और गीतों के माध्यम से उन्होंने संपूर्ण वातावरण को संगीतमय करते हुए सभी को आनंद विभोर कर दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त भक्तों ने सहयोग किया। इस अवसर पर विशेष रुप से अश्वनी कौशिक, दुर्गेश, गौरव अरोड़ा, रोहित धीमान, कविता शर्मा, बृजेश देवी शर्मा आदि नगर के गणमान्य व्यक्ति मंदिर की आस्था से जुड़े बहुत से भक्त उपस्थित रहे।

Exit mobile version