Site icon Unnat Kesri

नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत ब्यूरो द्वारा 221वां जागरूकता कार्यक्रम

कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB Haryana) प्रमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों आईपीएस (IPS Amitabh Singh Dhillon) साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन साहब के नेतृत्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 221वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने यह कार्यक्रम आयोजित किया। वे विद्यालय में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे। विद्यालय में विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि नशा दो प्रकार का है एक खुला और दूसरा प्रतिबंधित लेकिन दोनों प्रकार के ही नशे मनुष्य के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं।

उन्होंने कहा कि युवा नशे के चक्र्व्यू में फंसकर अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। ऐसे व्यक्ति की समाज में स्थिति बहुत ही दयनीय हो जाती है। सरकार द्वारा हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन इस आशय से किया है ताकि नशा तस्करी में लिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9050891508 इस आशय से जारी किया है।

एक कविता के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हो भारत मेरा ऐसी सोच बनानी है। नशे में ग्रस्त हो चुकी युवा पीढ़ी सबको मिलकर बचानी है। है सच्चाई नशा बुराई यह बात जन जन तक पहुंचानी है। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों से शपथ ग्रहण करवाई गई कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे से बाहर निकलना चाहता है तो वह उपरोक्त नंबर पर सम्पर्क करें। इस अवसर पर शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version