Site icon Unnat Kesri

गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर की सर्विस का होता है अहम कार्य : भजन सैनी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र:- धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आजकल गर्मी के मौसम में जहां घर दफ्तरों में एयर कंडीशनर की सर्विस की बात आती है तो भजन सैनी का नाम सबसे ऊपर आता है कुरुक्षेत्र सैनी धर्मनगरी का एक ऐसा समाजसेवी है जो अपने कार्य को अपना समझकर करता है और साथ में कोई भी कमी हो उसको भी बिना बताए ठीक कर देता।
भजन सैनी को लोग अपने प्रतिष्ठान में उसी के भरोसे छोड़ कर अपने कार्य को चले जाते है और भजन सारा कार्य निपटा कर मालिक को बुला लेता है।
भजन ने बताया कि एयर कंडीशनर की सर्विस का ही मेन कार्य होता है सर्विस अगर ठीक ना हो तो सारा सीजन ही बेकार हो जाता है। इसके इलावा भजन बिजली का हर कार्य गीजर , कूलर पंखे,मिक्सी वाशिंग मशीन इत्यादि का कार्य तसल्ली से करता है भजन ने बताया कि में पैसे को महत्व नही देता समाजसेवा को महत्व देता हूं बिजली का कार्य करना मेरा शौंक है।
उन्होंने बताया कि तसल्ली से कार्य और अपना समझकर कार्य करने से मालिक के साथ पारिवारिक रिश्ते बन जाते है जो जीवन भर काम आते है उहोंने बताया कि मालिक खुश होकर पैसों के साथ दुआएं भी देते है यही सच्ची कमाई है।
भजन सैनी इलेक्ट्रिशियन का दूरभाष नंबर 9466788835 है।

Exit mobile version