Site icon Unnat Kesri

आदेश अस्पताल द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों में 515 रोगियों की जांच हुई

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
छाया – अमित सिंगला

कुरुक्षेत्र मोहड़ी : आज वीरवार को आदेश अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज मोहड़ी की ओर से इस्माईलाबाद-चीका रोड पर मिलेनियम वल्र्ड स्कूल और अस्पताल परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने बताया कि मिलेनियम वल्र्ड स्कूल में 265 बच्चों व स्टॉफ की जांच की गई। जबकि अस्पताल परिसर में 250 रोगियों की जांच कर दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की गई।

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में बच्चों के दांतों की जांच करते चिकित्सक

डा. गुणतास गिल ने बच्चो को जंक फूड से दूर रहने, मोबाईल का बेवजह प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवानी चाहिए। वहीं अस्पताल में आयोजित शिविर में डा. विनित पंचाल, डा. सुखदेव राठौर, डा. महेन्द्र मीना, डा. कविता पुनिया, डा. प्रियंका, डा. रीतू जगलान ने हृदय रोगियों, जर्नल मेडिसिन, जर्नल सर्जरी, आंख रोग, कान, नाक व गले के रोग, त्वचा एवं चमड़ी रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग एवं दांत रोगियों की जांच की गई। शिविर में चिकित्सकों ने बदलते मौसम के साथ फैलने वाली बीमारियों व उनके बचाव के बारे में भी बताया। डा. गुणतास गिल ने कहा कि गर्मी की दस्तक के साथ ही डेंगू भी पनपने लगता है इसलिए सभी को डेंगू से बचाव के लिए अपने आस-पास के वातावरण को स्वचछ रखना होगा।डा. गुणतास ने कहा कि बीपी व शुगर जैसे रोग को अनदेखा करना गल्त है इसलिए इन रोगों की चपेट में आने पर चिकित्सक का परामर्श अवश्य लें। प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण आंचल की जनता का सौभाग्य है कि आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल के प्रयासों से बेहतरीन उपचार पद्वति गांवों तक पहुंच रही है।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की शुरूआत करते डा. गुणतास गिल।

Exit mobile version