Site icon Unnat Kesri

आदेश अस्पताल में खुली एचडीएफसी बैंक की शाखा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

उन्नत केसरी

अंबाला: आदेश अस्पताल में आने वाले रोगियों और आस-पास के गांवों की जनता की मांग पर आदेश अस्पताल में एचडीएफसी बैंक की शाखा की ओपनिंग की गई है। सोमवार को इस नयी शाखा की ओपनिंग आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल और प्रबंधक डा. गुणतास गिल ने दीप प्रज्जवलित व फीता काटकर की । डा. एच.एस. गिल (Dr HS Gill) ने कहा कि आदेश अस्पताल परिसर में एचडीएफसी की बैंक शाखा खुलने से रोगियों के साथ-साथ आस-पास के गांवो की आबादी को भी काफी साहुलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह शाखा खुलनी काफी आवश्यक थी कि क्योंकि इस शाखा के बिना लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। डा. गुणतास गिल ने कहा कि आदेश में आने वाले रोगियों को स्वास्थ्य सेवआं के साथ हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवान के लिए आदेश संकल्पकृत है। बैंक के कलस्टर हैड अमित कुमार (Amit Kumar) और ब्रांच प्रबंधक अनमोल कुमार ने डा.एच.एस. गिल और डा. गुणतास गिल का बुके देकर स्वागत किया और कहा कि बैंक परिसर में हर तरह की सुविधाएं रोगियों व ग्रामीणों को दी जाएंगी। इस अवसर पर प्रिंसीपल डा. बी.एल. भारद्वाज, वाईस प्रिंसीपल डा.एन.एस. लांबा, डा. दलबीर एमएस, डा. नरेश ज्योति सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Exit mobile version