Site icon Unnat Kesri

जजपा संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता कर रहे हैं लोगों को पार्टी से जोडऩे का कार्य-पदम दहिया

गोहाना (सोनीपत), 25 मार्च। जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पदम दहिया ने कहा कि जेजेपी पार्टी की विचारधारा में रूची रखने वाले लोगों को पार्टी से जोडऩे के लिए 13 मार्च को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० अजय चौटाला के जन्म दिवस पर पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई थी। जिसके अंतर्गत जजपा संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जोडऩे का कार्य कर रहे हैं। ताकि आने वाले दिनों में जजपा पार्टी और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ सके। सदस्यता अभियान के तहत शुक्रवार को जजपा जिलाध्यक्ष पदम दहिया ने बरोदा हलका के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।

जिलाध्यक्ष पदम दहिया ने सोमवार को सदस्यंता अभियान के तहत बरोदा हलका के गांव आहुलाना, मदीना, छिछड़ाना, मिर्जापुर खेड़ी, कथूरा, धनाना, बनवासा तथा बरोदा का दौरा किया। श्री दहिया ने कहा कि संगठन की एकता एक ऐसी शक्ति है जो किसी भी कार्य को बड़ी आसानी से कर सकती है। इसलिए सभी कार्यकर्ता साथी एकजुट होकर सभी गांवों का दौरा करें और संगठन को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडने का कार्य करें। गांव-गांव जाकर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयास से गठबंधन सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोग इन योजनाओं का फायदा उठा सके। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल तक चलने वाले इस सदस्यता अभियान के तहत जिला के 30 हजार से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई जाएगी।

श्री दहिया ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हर वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रहे है चाहे वो महिलाओं को पंचायत में 50 प्रतिशत भागीदारी की बात हो, चाहे वो युवाओं को हरियाणा की प्राईवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण की बात हो वो हर वर्ग के लिए दिन-रात कार्य कर रहे है ताकि हरियाणा विकास के नए आयाम स्थापित कर सके। उनके सहयोग से ही हरियाणा में उद्योगों को बढावा देने के लिए अनेक स्कीम लागू की जा रही है ताकि हरियाणा को औद्योगिक हब बनाया जा सके और यहां पर अनेक अंतर्राष्टïीय कंपनिया निवेश करें जिससे यहां के युवाओं को रोजगार के साथ उपलब्ध हो सके।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में उप-मुख्यमंत्री के प्रयास से ही हरियाणा के युवाओं को स्थानीय प्राईवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण का हक मिला है। अब हमारे युवाओं को कहीं और दूसरे राज्यों में प्राईवेट नौकरी करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें प्रदेश में ही अच्छा रोजगार मिल जाएगा जिससे आने वाले दिनों में हरियाणा के हर युवा को रोजगार मिल जाएगा। इसके अलावा उप-मुख्यमंत्री के प्रयासों से हरियाणा में ठेका प्रथा का अंत हुआ है और अब हरियाणा में आने वाले समय में कांट्रेक्ट नौकरियों हरियाणा रोजगार कौशल निगम द्वारा की जाएगी।
दौरे के दौरान बरोदा हलका अध्यक्ष शीलू खासा, युवा हलका अध्यक्ष राकेश मलिक, डॉ० राममेहर राठी, अजमेर मलिक, अनिल धनाना, नरेश कल्हपा, दिलबाग मलिक, धर्मवीर मिस्त्री, रणबीर मलिक, बलराज मलिक, प्रकाश नरवाल तथा रामा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version