Site icon Unnat Kesri

किन्नर समाज की समस्याओं को देखते हुए प्रशासनिक तालमेल बने मधुर : तमन्ना महंत डेरा गद्दिनशी मुबारकपुर

पंचकुला: देश में सविधान के मुताबिक किन्नर समाज को पूरा हक मिलने पर भी किन्नरों की समस्या कम होने का नाम नही लेती। हर दूसरे तीसरे दिन समाचार पत्रों में देश मे कोई ना कोई विवाद पढ़ने को मिलता रहता है। इन समस्याओं को देखते हुए देश में किन्नर समाज व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तालमेल मधुर होना बहुत जरूरी है। यह बात अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार ऑब्जर्वर्स किन्नर विंगस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मुबारकपुर गद्दीनशीं तमन्ना महंत ने एक प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि किन्नर समाज में कई नकली ट्रांसजेंडर शामिल हो उनकी कार्यप्रणाली को बदनाम करने में लगे हुए हैं। आमतौर पर देखा जाता है कुछ नकली ट्रांसजेंडर चौराहों , बसों व रेलवे स्टेशनों पर भीख मांगते नजर आते हैं । जिन पर तुरन्त प्रशासनिक अधिकारी रोक लगा कानूनी कारवाई करे। सभी किन्नर समाज के देश के हर जिले में डेरे बने हुए हैं और उन डेरो पर उनके मुखिया महंत विराजमान हैं। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को उन डेरा प्रमुख महंतों से महीने में एक मीटिंग जरूर करनी चाहिये ताकि ट्रांसजेंडरों को आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श कर उन्हें बिना किसी विवाद के सुलझाया जा सके।

तमन्ना महंत ने कहा हर किन्नर समाज डेरे का एक क्षेत्र निर्धारित होता है। लेकिन कुछ शरारती नकली ट्रांसजेंडर उनके क्षेत्र में अपनी मनमानी कर लोगो को धमकाते व परेशान कर विवाद की स्थिति उतपन्न कर झगड़े करते हैं। ऐसे में कई बार झगड़े इतने बड़ जाते है कि जो बाद में खूनी रूप धारण कर लेते हैं। अगर जिले में प्रशासनिक अधिकारियों व डेरा प्रमुख महंतों के बीच तालमेल बना होगा तो ट्रांसजेंडरों के बीच हो रहे विवादों पर रोक लगाना सम्भव हो पायेगा।

Exit mobile version