Site icon Unnat Kesri

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष अनेजा स्वास्थ्य केन्द्र के एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त

कुरुक्षेत्र, 25 जुलाई: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार कुवि के स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष अनेजा को तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य केन्द्र का एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि डॉ. आशीष अनेजा ने कुवि के स्वास्थ्य केन्द्र के एडमिनिस्ट्रेटर का पदभार ग्रहण करते हुए कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपना कार्य पूरी निष्ठा व लगन से करेंगे। इस अवसर पर डॉ. अंकित गौड़, नरेन्द्र सिंह, दीप चंद, नीरज, विरेन्द्र, सुरेश शर्मा, अवतार सिंह, अमिता, संतोष, रूपेश खन्ना आदि मौजूद थे।

Exit mobile version