Site icon Unnat Kesri

आरएसएस हरियाणा के प्रान्तसंघचालक माननीय प्रताप की उपस्थिति में नंदोस्तव

नूँह/तावड़ू, 24 नवम्बर
सुनील कुमार जांगड़ा

उन्नत केसरी

कामधेनु आरोग्य संस्थान बिस्सर गांव में गोभक्त श्रद्धेय संजीव कृष्ण ठाकुर जी के सान्निध्य में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में पाँचवे दिवस की कथा विधिवत पूजा अर्चना से आरंभ हुई । कथा के अवसर पर माननीय प्रताप राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरियाणा प्रान्त के प्रान्तसंघचालक ,जगदीश ग्रोवर महानगर संघसंचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ,राजकुमार गर्ग भूतपूर्व इंजीनियर चीफ़ और दिल्ली जल बोर्ड के एडवाइज़र, ज्ञानचंद अग्रवाल अग्रसेन हॉस्पिटल ,आर.डी जेन पावर डेपार्टमेंट इंजीनियर हरियाणा,डॉक्टर अशोक दिवाकर पूर्व कुलपति स्टारएक्स यूनिवर्सिटी,दिनेश गोएल हिसार फ़ाउंडर और ट्रस्टी ,शरद गोएल प्रसिद्ध समाजसेवी गुड़गाँव, स्नेह लता गर्ग कामधेनु वेैलनेस आरोग्य संस्थान की मुख्य सहयोगी एवं यजमान अध्यक्ष अनमोलमोती ने दीप प्रज्ज्वलन किया और उसके पश्चात् श्रद्धेय श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी ने उन्हें पटका पहनकर आशीर्वाद दिया।

उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज

इस अवसर पर कामधेनु संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रियंक गुप्ता ने बताया कि यहाँ पर जो मंदिर निर्माण होने जा है इसमें लोगों का बहुत सहयोग हो रहा है जिसमें राहुल मेहता ,संत लाल गुप्ता, राम कुमार गुप्ता ,कमलेश गर्ग ने इस पुण्य काम के लिए सहयोग दिया ।

Exit mobile version