Site icon Unnat Kesri

एनआईटी कुरुक्षेत्र में कॉन्फ्लुएंस’ 22 का हुआ भव्य शुभारंभ

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र : 22 अप्रैल 2022 को एनआईटी कुरुक्षेत्र में सांस्कृतिक त्यौहार कॉन्फ्लुएंस’ 22 का आगाज़ हुआ।
संस्थान के निदेशक महोदय डॉ. बी वी रमना रेड्डी ने कहा कि कॉन्फ्लुएंस खुद को जानने का त्यौहार है। इसके साथ ही निदेशक महोदय ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। उनका सपना एवं प्रयास है की एन आई टी कुरुक्षेत्र आधुनिक युग का तकक्षिला बनकर उभरे।
कॉन्फ्लुएंस के आगाज़ पर गौरव सबरवाल जी, दक्षिण भारत में कंतार पब्लिक के सी.ई.ओ. और मौमाला नायक, कथक कलाकार मुख्य अथिति के रुप में उपस्थित रहे।
मौमला नायक जी द्वारा कथक की विशेषताओं के बारे में बताया गया वहीं गौरव जी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और आत्मनिर्भर भारत पर ज़ोर दिया गया। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. दीक्षित गर्ग एवं प्रोफेसर प्रभारी स्टूडेंट क्लब डॉ. प्रतिभा अग्रवाल ने संस्थान के विभिन्न क्लबों के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

Exit mobile version