Site icon Unnat Kesri

किसी के घर के सामने वाहन खड़ा करना मंदबुद्धि के लक्षण -डा. नवदीप शर्मा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

उन्नत केसरी

9 दिसंबर, कुरुक्षेत्र। आम हालातों में मंदबुद्धि प्राणी अपने वाहनों को किसी के भी घर के आगे खड़ा कर फुर्र हो जाते हैं, ऐसे प्राणियों के अंदर मंदबुद्धि के लक्षण देखे जाते हैं, ये कहना है मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. नवदीप शर्मा का।

उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों के मालिक जो बुद्धिहीन होते है, या तो उनके वाहन दहेज में मिलें होते हैं, या नाजायज तरीके से अर्जित किये गए धन द्वारा खरीदे गए होते है।

उन्होंने कहा कि बुद्धिवान मालिक वह है जो किसी के भी घर के सामने वाहन खड़ा नही करता है और पार्किंग में भी दूसरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपना वाहन साइड में अपना वाहन खड़ा करता है। जिससे किसी को भी कोई तकलीफ न पहुंचे और तो और वाहन के पीछे अपना मोबाइल नंबर भी लिखवा देता है यही है बुद्धिमता के लक्षण।

इस विषय पर बातचीत करते हुए प्रख्यात ज्योतिषाचार्य धर्मचंद वेदपाठी ने बताया कि, बिना मतलब के अपनी ओछी मानसिकता के कारण किसी के घर के सामने वाहन खड़ा करने पर जो मकान मालिक को तकलीफ होती है जिसने कभी भी आपातकाल (in case of emergency) में अपना वाहन बाहर निकालना पड़ता है सो निकाल नही पाता उस स्थिति में जब इंसान उस बेवकूफ मंदबुद्धि इंसान को जो बददुआ देता है जो उसे लगती भी है। इसी प्रकार से मिली हुई बद्दुआओं के कारण ही आजकल घरों में मानसिक तनाव के साथ परिवार में बिना मतलब के क्लेश और परिवार में ऐसे रोग हो जाते है जो डॉक्टरों की समझ से भी बहार के हो जाते है और असाध्य हो जाते।

ज्योतिषाचार्य धर्मचंद वेदपाठी ने बताया कि इसी तरह किसी का कष्ट दूर कर भला करने पर जब दुआ मिलती है वो भी कई अनहोनी मुसीबतों से छुटकारा दिलाने में सहायक होती है।

Exit mobile version