Site icon Unnat Kesri

पिहोवा के दक्षिण काली पीठ में भगवान आकाश भैरव पक्षीराज मन्दिर के स्थापना दिवस पर महा अभिषेक होगा

उन्नत केसरी न्यूज़। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

पिहोवा: श्री दक्षिण काली सिद्ध पीठ परिसर मॉडल टाउन पिहोवा में भगवान आकाश भैरव पक्षीराज जी का प्रकटोत्सव एवं स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मन्दिर के व्यवस्थापक स्वामी खड़ांग पुरी ने बताया की 14 मई शनिवार को रात्रि में मन्दिर के महंत बंशी पुरी जी महाराज के सानिध्य में महा अभिषेक किया जा रहा है और 15 मई रविवार को सुबह आवरण पूजा के साथ हवन होगा। दोपहर 12 बजे भोग लगाया जाएगा।

Exit mobile version