Site icon Unnat Kesri

गीता जयंती महोत्सव 2023 में प्रेरणा के संस्थापक डा. जय भगवान सिंगला की एकादश श्लोकी गीता का हुआ विमोचन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

उन्नत केसरी

कुरुक्षेत्र ( संजीव कुमारी) 21 दिसम्बर: प्रेरणा वृद्धाश्रम एवं प्रेरणा संस्था के संस्थापक डा. जय भगवान सिंगला की एक और नई पुस्तक एकादश श्लोकी गीता का गीता जयंती महोत्सव 2023 के अवसर पर हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में विमोचन किया गया। डा. सिंगला अभी तक करीब 40 से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं।

डा. जय भगवान सिंगला ने इस अवसर पर कहा कि गीता के संदेश को सरलतम शब्दों में जन-जन तक पहुंचाना ही मेरा एकमात्र उद्देश्य है। श्रीमद भगवद गीता संसार का अद्भुत ग्रंथ है लेकिन संस्कृत भाषा का ज्ञान कम होने की वजह से जनसाधारण को इसका पूरा लाभ नहीं मिल रहा है।

डा. सिंगला ने कहा कि सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि इसका अनुवाद सरल से सरल शब्दों में हो और प्रत्येक व्यक्ति इसके मर्म को समझ सके व अपने जीवन मैं अपना कर कर्म के सिद्धांत को अपना सके।

इस अवसर पर हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति विभाग के संस्कृति प्रकोष्ठ के निदेशक डा. सी.डी.एस. कौशल, डा. विजेंद्र सिंह, डा. रमा कांता, डा. विजय दत्त शर्मा, डा. देशवाल, आशुतोष कौशल एवं प्रतिष्ठित साहित्यकार मौजूद रहे।

उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज

विद्वानों ने की सराहना

पुस्तक की समीक्षा करते हुए डा. विजय दत्त शर्मा पूर्व निदेशक हरियाणा ग्रंथ अकादमी ने कहा कि डा. जय भगवान सिंगला ने अति सरल शब्दों में गीता का अनुवाद करके एक अति सराहनीय प्रयास किया है। डा. सी.डी.एस. कौशल ने कहा कि यह बड़ा शुभ अवसर है कि गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर डा. सिंगला की इस पुस्तक का विमोचन हुआ है।

Exit mobile version