Site icon Unnat Kesri

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय में आयोजित किया गया 80 से ऊपर आयुवर्ग के मतदाताओं का सम्मान समारोह

सोनीपत, 01 अक्टूबर। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में उपायुक्त ललित सिवाच के मार्गदर्शन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कांफ्रेंस हॉल में 80 से ऊपर आयुवर्ग के मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी(डीआरओ) हरिओम अत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बुजुर्ग मतदाताओं को मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कृतज्ञ पत्र देकर उनका आभार प्रकट किया।

जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुजुर्ग मतदाताओं (80 से ऊपर आयुवर्ग) व दिव्यांग मतदाताओं (40 प्रतिशत से अधिक नि:शक्त) की चुनावों में अधिकतर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्हीलचेयर, रैंप, स्वयंसेवकों, आने-जाने के लिए नि:शुल्क परिवहन सुविधाओं, कतार रहित मतदान जैसी कई सुविधाओं की व्यवस्था की है। इसके अतिरिक्त इस श्रेणी के मतदाता फार्म 12घ भरकर लोकसभा व विधानसभा चुनाव में घर बैठे-बैठे ही मतदान कर सकते हैं। उन्होनें कहा कि लोकतन्त्र के निर्माण में बुजुर्गो का अहम योगदान रहा है तथा वे कई चुनावों के साक्षी रहे हैं। उन्होनें बुजुर्गों से अनुरोध किया कि वे चुनाव प्रक्रिया से संबंधित किस्से युवा पीढ़ी से जरूर सांझा करें तथा वोट डालने के लिए प्रेरित करें, ताकि युवाओं में भी मतदान के प्रति जागरूकता हो सके।

डीआरओ ने बुजुर्गो का सम्मान करते हुए उन्हें कृतज्ञ पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुजुर्ग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर बुजुर्गो को भी अपने विचार सांझा करने का अनुरोध किया। इस पर बड़वासनी गांव के सुंदरदास ने भी अपने विचार सांझा करते हुए बुजुर्गों को दिए गए इस सम्मान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।

इस मौके पर निर्वाचन तहसीलदार सरला कौशिक, निर्वाचन कानूनगो अमरेन्द्र दहिया व सोनिया, कार्यालय सहायक वेदपाल, कमल तथा रिटायर्ड कानूनगो लक्ष्मीनारायण दहिया सहित 80 से ऊपर आयुवर्ग के मतदाता उपस्थित रहे।

Exit mobile version