Site icon Unnat Kesri

पटियाला बैंक कॉलोनी के शिव मन्दिर में श्रीसुंदरकांड पाठ आयोजित

उन्नत केसरी । वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरूक्षेत्र, 8 जून: अमीन रोड़ स्थित पटियाला बैंक कॉलोनी के मनोकामना सिध्द शिव मन्दिर में मंगलवार देर सायं जनकल्याणर्थ श्रीसुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया।मुख्य यजमान विनोद सिंगला-सुरेश सिंगला परिवार ने सर्वदेव पूजन किया। आयोजक विनोद सिंगला ने बताया कि प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को जनकल्याणर्थ श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है।

कार्यक्रम में दुख:भंजन कालोनी वासी पण्डित राजेन्द्र कौशिक रामायणी द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया। प्रवचनों में कौशिक महाराज ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व सुंदर कांड पाठ करने से वह कार्य अवश्य सफल होता है। सुंदर कांड सभी कार्यों को सुंदर बनाता है। इस पाठ की विशेषता यह है कि इसके आयोजन से सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। कार्यक्रम के बीच बीच में भक्तों ने जय श्री राम और हर हर महादेव का पवित्र उद्घोष किया। पाठ के पश्चात हरि नाम संकीर्तन हुआ जिसमें गायकों ने मधुर भजनों से समां बांधा। झूम झूम नाचे देखो वीर हनुमाना…, तेरे प्रभु जानते हैं बात घट घट की…, बजरंगबली मेरी नाव चली…. और रंग दे राम नाम में रंग दे इत्यादि भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो कर झूम उठे। सुंदरकांड पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। सुंदरकांड पाठ की आरती में पण्डित उमेश पाठक,उमा शंकर, यशपाल गर्ग, विशेष गर्ग, देवेंद्र सिंगला,कृष्ण गोपाल, भूषण गर्ग,सुनील सिंगला, अजय गोयल, रामस्वरुप, ईश्वर चंद जिन्दल, शुभम, राकेश, उद्देश्य पाठक, आदित्य, हेमंत, बबलू, जयंती देवी,सुदामा देवी,सुशीला देवी,सुषमा पाठक, प्रियंका सिंगला, सविता, किरण, ललिता, माया देवी, अलका, विमला, इन्दु शर्मा, राखी, मंजू, सिम्मी, बबली और निर्मल सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।

Exit mobile version