Site icon Unnat Kesri

जानिये दमदार बैटरी 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले Vivo V23e स्मार्टफोन की कीमत

वीवो सोमवार 21 फरवरी को अपना V23e फोन पेश कर रही है। फोन भारतीय मार्केट में अपनी पैठ जमाने को तैयार है। वीवो के चाहने वालों के लिए गुड न्यूज है, दरअसल लॉन्च से पहले ही Vivo V23e की कीमत लीक हो चुकी है। Vivo V23e 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 28,990 रुपए होगी। स्मार्टफोन 21 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। लॉन्च इवेंट को वीवो के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। Vivo V23e सनशाइन गोल्ड और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन के डिजाइन और फीचर्स का हिंट दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट, 8जीबी रैम और 4060mAh की बैटरी है।

Exit mobile version