- अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा ने रुद्राक्ष की माला और पटका पहनाकर गर्मजोशी से किया स्वागत एवं सम्मान
दिल्ली। श्री गौरी शंकर कांवड़ शिविर (रजि.), जो कि दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, में इस वर्ष भी विशेष भक्ति और सेवा भाव के साथ कांवड़ यात्रा के दौरान भोले भक्तों की सेवा हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर पंजाब केसरी समूह, जालंधर के निदेशक श्री अरुष चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे, जिनका समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा ने रुद्राक्ष की माला और पटका पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया।
शिविर में समिति के प्रेरणा स्रोत एवं मार्गदर्शक गौरव शर्मा, संरक्षक अरुण यादव, डिप्टी चेयरमेन आशीष गर्ग, उपाध्यक्ष शोभित शर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाष सभरवाल, महासचिव विनय मुदगल, संगठन मंत्री गौरव सोनी, प्रवीण खन्ना, पप्पू भाई, सचिव विपिन गुप्ता, दीपू मेहता, श्याम सुंदर बंसल, पूर्व विधायक श्री विपिन शर्मा समेत कई अन्य गणमान्य सदस्य एवं अतिथि उपस्थित रहे।
श्री अरुष चोपड़ा ने शिविर में आकर विशेष रूप से कांवड़ लेकर आए भोले भक्तों को प्रसाद वितरित किया और समिति के सेवाभाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भक्ति, एकता और सेवा की भावना को प्रबल करते हैं।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने जानकारी दी कि शिविर गत 11 वर्षों से भोलेनाथ के आशीर्वाद से लगातार लगाया जा रहा है। यहां 24 घंटे कांवड़ियों के लिए निशुल्क भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहती है, साथ ही उनके विश्राम हेतु भी उत्तम प्रबंध किए जाते हैं।
समिति का यह प्रयास हर वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालुओं को सेवा और सहूलियत प्रदान करता है, जो न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करता है बल्कि समाजसेवा का भी श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करता है।