Site icon Unnat Kesri

षडदर्शन साधुसमाज ने पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा के भतीजे सुधांशु सुधा के निधन पर शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र: आज पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा के भतीजे व अशोक सुधा के सुपुत्र सुधांशु सुधा ( आशु ) जो अल्पायु में ही अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में लीन हो गए है के निमित कुरुक्षेत्र के सैनी समाज भवन में आयोजित गरुड़ पुराण पाठ भोग रस्म पगड़ी श्रद्धांजलि सभा में षडदर्शन साधुसमाज ने गहरा शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा में हरियाणा भर से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गणमान्यजनों समाजसेवियों ने भी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर बाबा ब्रह्मदास ने कहा कि इस संसार में जो भी जीव आता है वह अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके इस नश्वर संसार से एक दिन चला जाता है इसी शाश्वत नियम का पालन करते हुए सुधांशु सुधा आशु परमपिता परमात्मा के श्री चरणों में लीन हो गए है निश्चित ही उनके निधन से पूरे परिवार एवं समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसे कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता।

परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि वे इस बिछुड़ी हुई आत्मा को शांति प्रदान करते हुए अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा इस दुख की घड़ी में परिवार को हौसला प्रदान करे।

इस अवसर पर षडदर्शन साधुसमाज के अध्यक्ष परमहंस ज्ञानेश्वर महाराज, उपाध्यक्ष महंत गुरुभगत सिंह निर्मल अखाड़ा, कोषाध्यक्ष महंत महेश मुनि बड़ा अखाड़ा, संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक प्रदेशाध्यक्ष संत प्रकोष्ठ रा.स.सु.परि. महंत लक्ष्मीनारायण पुरी कोतवाल महंत विशाल दास, स्वामी संपूर्णानंद इत्यादि संत समाज ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version