Site icon Unnat Kesri

योग एवं मानव सेवा संस्थान ने धूमधाम से मनाया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

नई दिल्ली, 21 जून 2025 — पश्चिम विहार स्थित योग एवं मानव सेवा संस्थान (पंजी.) ने आज आयुष मंत्रालय के सहयोग से 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अत्यंत धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम तीन प्रमुख स्थलों — सूरजमल स्टेडियम, GH-14 पार्क, पश्चिम विहार, और वुडलैंड पार्क, टैगोर गार्डन — पर आयोजित हुआ, जहां कुल मिलाकर 2800 से अधिक योग साधकों ने भाग लिया।

इस वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय थीम “वन अर्थ, वन हेल्थ” के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के वैश्विक आह्वान का अनुसरण करते हुए, संस्थान ने तीनों स्थलों पर आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों अनुसार योगाभ्यास करवाया।

इस आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के पदाधिकारियों की प्रमुख भूमिका रही। इनमें प्रमुख रूप से:

इसके अलावा, मुख्य अतिथि आचार्य श्री युधिष्ठिरपाल जी, योगाचार्य देवेंद्र मोर्य, नीरज अरोड़ा, तथा अन्य वरिष्ठ योग शिक्षकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति व मार्गदर्शन से आयोजन को सार्थक बनाया।

कार्यक्रम में भारत सरकार के विधायकगण, नगर निगम पार्षद, आयुष मंत्रालय के नोडल अधिकारी, डीडीए के डायरेक्टर सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए संस्था को शुभकामनाएं दीं।

संस्थान ने इस अवसर पर अपने योग शिक्षकों द्वारा विशेष योग प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संस्थान ने यह स्पष्ट किया कि उसका उद्देश्य केवल योग को प्रोत्साहित करना नहीं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य, संतुलन और सेवा के संस्कार को जागृत करना है।

Exit mobile version