Site icon Unnat Kesri

डॉ. स्मृति घलवान को मिलेगा 25वां उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान, ‘यूथ आइकॉन्स’ श्रेणी में चयन

नई दिल्ली, जुलाई 2025 — वीसीएसजी राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, श्रीनगर (गढ़वाल) की जूनियर रेज़िडेंट डॉ. स्मृति घलवान (Dr Smriti Ghalwan) को ‘यूथ आइकॉन्स’ श्रेणी के अंतर्गत आगामी 25वें उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान 2025 (25th Unnat Bharat Sewashree Awards 2025) में सम्मानित किया जाएगा।

डॉ. स्मृति ने आपदा परिस्थितियों में चिकित्सकीय सेवा का वह मानक स्थापित किया, जो युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है। वर्ष 2025 की पौड़ी बस दुर्घटना और चमोली हिमस्खलन जैसे हादसों में घायल नागरिकों के लिए उन्होंने रात-दिन सेवा देकर यह साबित किया कि ऑर्थोपेडिक्स जैसी तकनीकी एवं शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण शाखा में महिलाएं भी अग्रिम मोर्चे पर न सिर्फ काम कर सकती हैं, बल्कि नेतृत्व भी कर सकती हैं।
उनका समर्पण, संवेदनशीलता और चिकित्सकीय दक्षता, प्रो. डॉ. डी.के. टम्टा (Dr DK Tamta) के मार्गदर्शन में संचालित राहत दल का एक अभिन्न अंग रही।

राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया

पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा, माननीय न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर, डॉ. एस.एम. रहेजा, डॉ. सुषमा नाथ, एवं अखिल नाथ सहित उन्नत भारत सेवाश्री राष्ट्रीय समिति के सदस्यों ने उन्हें यूथ आइकॉन्स श्रेणी के लिए सर्वसम्मति से चयनित किया है। यह सम्मान अगस्त 2025 में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।

संक्षिप्त विवरण

नाम: डॉ. स्मृति घलवान
संस्थान: वीसीएसजी राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, श्रीनगर (गढ़वाल), उत्तराखंड (VCSG Govt Institute of Medical Science and Research, Srinagar)
सेवा क्षेत्र: ऑर्थोपेडिक्स विभाग में आपदा राहत सेवाएं
चयन श्रेणी: यूथ आइकॉन्स
Exit mobile version