- माँ वैष्णो धाम में बना विश्व रिकॉर्ड
- प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ हरी सिंह रावत को 25वां सिल्वर जुबली लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
- डॉ सतपाल भारद्वाज जी के ज्योतिष सम्मेलन में हुआ प्राप्त
जम्मू, उन्नत केसरी। माँ वैष्णो धाम में बना विश्व रिकॉर्ड, सम्मेलन में माँ वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के वाईस चान्सलर पदमश्री रविन्द्र कुमार सिन्हा जी ने अपने लेक्चर में कहा कि डॉ हरी सिंह रावत को कोई ज्योतिषी यह विश्वास दिलाये की ज्योतिष साइंस है तो डॉ हरी सिंह रावत यूनिवर्सिटी से ज्योतिष के शोध के फण्ड का इंतजाम करूँगा। फिर सभी की सलाह से खींवराज जी ने डॉ हरी सिंह रावत को मंच पर आमंत्रित किया । डॉ हरी सिंह रावत के वैज्ञानिक तर्कों से कुलपति जी बहुत प्रभावित हुए और यूनिवर्सिटी में 2 घंटे का लेक्चर देने का आमंत्रण दिया, और सतपाल जी को डॉ एच एस रावत जी सिल्वर जुबली लाइफ टाइम अचीव अवार्ड दिया जाए । डॉ हरी सिंह रावत माँ वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद सम्मेलन में पहुंचे तो इस सिल्वर जुबली अवार्ड की घोषणा हुई।
यह अवार्ड प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ हरी सिंह रावत को पदमश्री डॉ प्रोफेसर विश्व मूर्ति शास्त्री जी, डॉ लेखराज जी के हाथो प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आचार्य अनिल वत्स जी, सतपाल जी, मीता जानी अहमदाबाद, भी मौजूद रहे। सभी ने डॉ रावत के कार्यों को खूब सराहा।