रोहतक में लगा रक्तदान शिविर

रोहतक में लगा रक्तदान शिविर

उन्नत केसरी, 28 अक्टूबर, रोहतक सती भाई साईदास सेवा दल रोहतक द्वारा आयोजित सिविल रोड पर स्थित भगवान महावीर लाइब्रेरी के बाहर एल.पी.एस. बोसार्ड से आई स्वच्छ ब्लड डोनेशन मोबाईल वैन में समाज सेवी अंकुर नागपाल व समाजसेवी हरियाणा व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष राजीव जैन के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर स्वच्छ रक्तदान शिविर जिला रेडक्रास व मैडिकल के डाक्टरों की टीम के सहयोग से लगाया गया। यह शिविर रेडक्रास की अपील पर डेंगु मरीजों को ब्लड देने के लिए लगाया गया। शिविर में 73 लोगों ने रजिस्टैªशन करवाया व 53 लोगों ने अपना रक्तदान किया। क्लब के मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया रक्तदान शिविर में। सती भाई साईदास सेवा दल के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसके साथ साथ छात्र, छात्राओं व महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया व रक्तदान किया।

स्वच्छ रक्तदान शिविर के मुख्यअतिथि समाजसेवी उद्योगपति राजेश जैन, समिति के प्रधान नरेश आनंद, राजीव जैन व अंकुर नागपाल एवं सभी सदस्यों ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया तत्पश्चात स्वच्छ रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में ज्यादातर युवाओं, युवतियां का विशेष सहयोग रहा। शिविर में डाक्टरों की टीम ने 53 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया। सभी अतिथियों व सदस्यों द्वारा रक्तदाताओं को गिफट भेंट किये गये व बैज लगाकर, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रिफरैशमैंट केला, सेब, जूस पानी आदि भी दिया।

राजेश जैन ने कहा की “हमारे जीवन का एक एक पल अमूल्य है। अच्छी सोच, अच्छी भावना, अच्छा विचार, अच्छे संस्कार मनुष्य को महान बनाता है। उन्होंने कहा कई तरह के दान में एक रक्तदान है। रक्तदान करना एक पुन्य का कार्य है। हमारे द्वारा दी गई रक्त की एक एक बूंद किसी का जीवन बचा सकती है एक बार दिया गया रक्त तीन जिंदगियों का बचाता है, इसलिए हमें हर तीन महीने बाद रक्त जरूर दान करना चाहिए।”