उन्नत केसरी
3 नवम्बर, रोहतक। रोहतक (Rohtak Haryana) के ओमैक्स में मनाया गया हरियाणा दिवस। जै़ड ग्लोबल की ओमेक्स स्थित शाखा में 57वे हरियाणा दिवस पर कविता, भाषण व सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी छात्रों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें 7वीं कक्षा से कविता में रुद्रांश, भाषण में राघव, तथा सोलो-डांस में तवनीत एवं कक्षा 8वीं की परमीत ने जीत हासिल की।
हरियाणवी परिधानों ने विद्यार्थी की खूबसूरती को खूब निखारा। इस अवसर पर हिंदी अध्यापिका ममता ने हरियाणा की सभ्यता व संस्कृति पर प्रकाश डाला। अध्यापिका बबीता ने माता-पिता और बच्चों के आपसी संबंधों पर एक कविता की प्रस्तुति भी दी, जिसे सुनकर सभी भाव विभोर हो उठे। इस अवसर पर प्राचार्या सीमा सचदेवा ने अंतर्राष्ट्रीय खेल जगत में हरियाणा राज्य के बढ़ते पराक्रम के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। स्कूल निदेशक श्री चंद्र गर्ग व प्राची गर्ग ने स्टाफ व विद्यार्थियों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएँ दी।