48 सालों से भारत की जादू कला को सरंक्षण कर रहे है जादूगर सम्राट शंकर

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

  • जादूगर सम्राट शंकर ने मीडिया के समक्ष रखी जादू की कला
  • अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 में 25 नवंबर को उपायुक्त शांतनु शर्मा करेंगे जादू शो का शुभारंभ
  • रोजाना मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक और सायं 4 बजे से 6 बजे तक होगा शो
  • सभी का प्रवेश होगा निशुल्क
  • षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने जादूगर सम्राट शंकर को भगवान विष्णु की प्रतिमा भेंट की

उन्नत केसरी

कुरुक्षेत्र 24 नवंबर: विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर पिछले 48 सालों से भारत की जादू कला को बचा रखे हुए है। इस आर्ट को जिंदा रखने के लिए ही अब तक 30 हजार में से 28 हजार शो चेरिटी के लिए किए है। इस विश्व विख्यात जादूगर ने कोरोना काल, बाढ़, कारगिल युद्घ, मुख्यमंत्री राहत कोष, रैडक्रास सहित अन्य संस्थाओं में भी आर्थिक सहयोग किया है। इस वर्ष प्रसिद्घ जादूगर शंकर सम्राट अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव – 2022 में हरियाणा कलाकीर्ति भवन के ओपर एयर थियेटर में 25 नवंबर से जादू का शो शुरु कर रहे है। यह शो 7 दिन तक चलेगा। इस शो का उदघाटन 25 नवंबर को उपायुक्त शांतनु शर्मा करेंगे।

विश्व विख्यात जादूगर शंकर सम्राट वीरवार को केडीबी के सभागार में बनाए गए मीडिया सेंटर में पत्रकारों से रुबरु हो रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 में अपने रोजाना जादू के शो का मुख्य थीम पवित्र ग्रंथ गीता और महाभारत के साथ जोडऩे का एक नया प्रयास किया गया है। इस देश में जादू की कला को जिंदा रखने के लिए 1974 से लगातार प्रयास कर रहे है। इस देश की 130 करोड़ की आबादी में महज 13 विख्यात जादूगर ही इस कला को बचाकर रखे हुए है। यह जादू की कला एक साधना है। इस कला के माध्यम से लोगों को हिप्नोटाइज किया जाता है और कुछ ट्रिक्स के माध्यम से अपनी कला से लोगों का मनोरंजन किया जाता है। इस कला के माध्यम से लोगों के अंधविश्वास और भ्रांतियों को दूर किया जाता है तथा लोगों को कर्म करने का संदेश दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि जादू को एक कला का रुप दिया गया है। इस कला से लोगों को कभी भी किसी भी स्तर पर भ्रमित नहीं होना चाहिए और ना ही इन कलाओं को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। अपितु शो में दिखाए जाने वाली कलाओं को अपने जीवन में धारण करने से बचना चाहिए। इस शो के माध्यम से सामाजिक कूरीतियों से भी दूर रहने का संदेश देेने का काम किया जाता है। इसके अलावा वाटर ऑफ इंडिया शो के दौरान लोगों को पानी की एक-एक बूंद बचाने का संदेश दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर जादू के शो का कुरुक्षेत्र में आयोजन करने का अवसर देने के लिए व सदैव सरकार और प्रशासन के आभारी रहेंगे।

इस अवसर पर विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर को षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने बुड्ढानीलकंठ भगवान विष्णु की प्रतिमा भेंट की।
जादूगर सम्राट शंकर ने बताया कि इस शो के लिए सरकार से केवल खर्चा ही लेंगे और उनके रोजाना शो पूर्णत: निशुल्क रहेंगे। उनकी इच्छा है कि निकट भविष्य में एक अकादमी खोली जाए। इसके लिए सरकार के समक्ष प्रस्ताव भी रखेंगे। हरियाणा के जिला ऐलनाबाद में पैदा होने के बाद अब वे दिल्ली ग्रेटर कैलाश में रह रहे है। फिलहाल वे इंग्लैंड के 5 शहरों में अपना शो करके आए है। उनके शो को विदेशों में भी काफी सराहा गया है।