वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
- 5 स्वदेशी खेलों को प्रोत्साहित कर युवाओं को खेलों से जोड़ने की योजना : संदीप सिंह
उन्नत केसरी
कुरुक्षेत्र, 2 दिसम्बर: खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह 2 दिसंबर शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA) के विभिन्न राज्यों में सफल व्यवसाय कर रहे अपवासी भारतीय नरेंद्र जोशी (NRI Businessman Narendra Joshi) के कुरुक्षेत्र के सेक्टर-5 में स्थित उनके आवास पर पधारे। उन्होंने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि उनके जिले से करीब तीन दशक पूर्व अमेरिका में जाकर नरेंद्र जोशी ने JMD Group of Companies के नाम से सफल व्यवसाय स्थापित किया है। खेल मंत्री नरेंद्र जोशी के पिता जी लक्ष्मी चंद जोशी के गत दिवस हुए निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि गुजरात व हिमाचल में चुनाव के चलते व्यस्तता के कारण वह जोशी के पिता जी की रस्म किया पर भी नहीं पहुंच सके।
श्री संदीप सिंह (Sports Minister of Haryana Sandeep Singh) की इस दौरान जोशी से फोन पर कई बात अवश्य हुई। इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री (Haryana State Sports Minister) ने कहा कि हरियाणा तथा भारत में भी खिलाड़ियों के बराबर ही कोच को सम्मान एवं अवार्ड भी दिए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार (Govt. of Haryana) ने भी इस मामले में राज्य के खेल के लिए ख़ास योजना भी बनाई है, कि राज्य में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत मैडल व अन्य उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ियों के कोच को बराबरी का सम्मान व् यश (Equal Award and Recognition for Sports Coach of winner player in Haryana) भी मिले। श्री संदीप सिंह ने कहा कि कोच को अगर उचित सम्मान मिले तो प्रशिक्षक राज्य में बेहतरीन खिलाड़ी तैयार कर पाएंगे। उन्होंने कोच के वेतन एवं पेंशन में भी बढ़ौतरी की बात पर भी ज़ोर दिया। खेल मंत्री संदीप सिंह ने राज्य सरकार की खेल योजनाओं के बारे में बताया कि सरकार खिलाड़ियों को नए ट्रैक सूट देने जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में 5 स्वदेशी खेलों को प्रोत्साहित किया जाएगा। जिससे ज़्यादा-से-ज़्यादा युवा खिलाड़ी बनेंगे और युवा नशों से दूर होंगे।