- हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB Haryana) द्वारा नशे के विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान
उन्नत केसरी
असन्ध, 3 दिसंबर। नशा इंसान के लिए एक अभिशाप बनकर सामने आया है। नशा इंसान की जिंदगी को बर्बाद कर रख देता है। उपरोक्त यह विचार हरियाणा राज्य के स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB Haryana) के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी एवं उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए आज असंध में कहे। अवैध नशे के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई।
विद्यार्थियों द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई। जागरुकता रैली को उप निरीक्षक डॉ अशोक वर्मा व नपा के पूर्व चेयरमैन हरिकृष्ण अरोड़ा ने हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आईपीएस श्रीकांत जाधव (IPS Shrikant Jadhav) के दिशानिर्देशों और मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य को नशामुक्त करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि नशा करने पर व्यक्ति के व्यवहार एवं हरकतों में परिवर्तन आ जाता है ऐसे में परिवार व मित्र यदि थोड़ी सी सजगता दिखाए तो प्रारंभ में ही नशे की बुराई को कुचला जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को एक Helpline No. +91 90508-91508 भी उपलब्ध करवाया। जिसका प्रयोग कोई भी व्यक्ति कभी भी नशे के कारोबारियों व नशे से छुटकारा प्राप्त करने के इच्छुक लोगों की जानकारी देने के लिए कर सकता है। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है।
सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जीवन में किसी भी प्रकार का नशा न करने का प्रण भी लिया। इस अवसर पर अध्यापक नंदकिशोर शास्त्री, नीलम रानी, अमित कुमार, श्वेता रोहिल्ला, अनुज कुमार, राजकुमार, विना रानी, मोनिका गर्ग सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।