गांव धुराला में Dr BR Ambedkar जयंती पर ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश

गांव धुराला में Dr BR Ambedkar जयंती पर ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
  • स्वच्छ भारत से ही देश में मजबूती आएगी : अवनि गुप्ता

उन्नत केसरी

कुरुक्षेत्र, 14 अप्रैल: आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती (Bharat Ratna Dr BR Ambedkar Jayanti 2023) पर स्वच्छ भारत मिशन टास्क फोर्स ने जिला के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

कुरुक्षेत्र के गांव धुराला में भी स्वच्छ भारत मिशन टास्क फोर्स के सदस्य एवं अन्नपूर्णा होटल के संचालक अवनि गुप्ता के मार्गदर्शन में भव्य स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर मुख्य अतिथि एवं अन्य लोगों द्वारा श्रद्धा पुष्प अर्पित किए गए।

उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें

इस मौके पर मुख्य अतिथि अवनि गुप्ता ने बताया कि भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती (Bharat Ratna Dr BR Ambedkar Jayanti 2023) के अवसर पर गांव धुराला के पी.एच.सी. सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विशेष सहयोग दिया है। लोगों के सहयोग से ही कोई अभियान सफल होता है। गुप्ता ने कहा कि जीवन स्वच्छ्ता बहुत जरूरी है। स्वच्छ भारत से ही देश में मजबूती आएगी।

कार्यक्रम के दौरान विशेषकर ग्रामीण युवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें युवाओं ने भी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत संदेश दिया कि स्वच्छ और स्वस्थ होगा इंडिया, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया।

स्वच्छता अभियान के तहत टास्क फोर्स की टीम ने विभिन्न गांवों में रिहायशी क्षेत्रों के आसपास बिखरे हुए कूड़े-करकट को उठाकर एक जगह एकत्रित किया। टीम ने लोगों द्वारा जगह-जगह पर कूड़ा, गोबर व मिट्टी आदि डालकर बनाई गई कुड़ी के आसपास सफाई कर उन्हें रिहायशी क्षेत्रो से दूर शिफ्ट किया।

इस सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है। लोगों की भागीदारी से ही रिहायशी इलाकों को गंदगी से मुक्त किया जा सकता है। मिशन की टीम ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि घरों आसपास नियमित रूप से सफाई करने से बिमारियां नहीं फैलती हैं। लोगों को कचरा सड़क अथवा गली में डालने के स्थान पर डस्टबीन में एकत्रित करना चाहिए। हमारे आसपास सफाई रहेगी तो हम सभी स्वस्थ रहेंगे। टास्क फोर्स की टीम द्वारा ऐसे आयोजन समय-समय पर भविष्य में भी किए जाएंगे, ताकि लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा सके।

ऐसी ही ताज़ा तरीन ख़बरों के लिए उन्नत केसरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोर्डिनेटर प्रवीण कुमार, ग्राम सचिव अमित कुमार, सरपंच सतपाल, पंच मनीष कुमार, रॉकी सैनी, नयी राम, जसबीरो देवी, श्याम कौर, जीतो देवी, रविंद्र कुमार, विन्नी धवन, जॉनी सैनी, रोशन कुमार व साहिल इत्यादि मौजूद रहे।