Atiq Ahmed और अशरफ की गोली मारकर हत्या | Ashraf के आखरी शब्द

उत्तर प्रदेश। शनिवार को उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Atique Ahmed’s brother Ashraf) की काल्विन हॉस्पिटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन हमलावरों द्वारा दोनों की एक के बाद एक गोली मारकर हत्या की गई। हमलावरों ने गोली चलाते हुए नारेबाजी भी की। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, पुरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें

बता दें की शनिवार की रात को अतीक और अशरफ (Atiq and his brother Ashraf) का मेडिकल कराने के लिए मेडिकल कॉलेज लेजाया गया था। दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लाया गया था। इसी दौरान पुलिस सुरक्षा घेरे में घुसकर तीन हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग कर दोनों आरोपियों की हत्या कर दी गई। अंधाधुंध गोलीबारी से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में भी भगदड़ मच गई। अतीक और अशरद मौके पर ही मारे गए। हमला उस वक्त हुआ जब उत्तर प्रदेश से पूर्व सांसद और माफिया अतीक और उसका भाई अशरफ मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) को लेकर अशरफ के आखरी शब्द थे कि ‘मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम’ तभी एक हमलावर ने माफिया अतीक के सिर में सीधा सटाकर गोली मार दी। साथ ही हमलावरों ने अशरफ को भी गोली मार दी। हमलावरों ने गोलीबारी के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी कर दिया। हमले में पुलिस का एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है।

हमलावरों की पहचान लवलेश तिवारी, शनि और अरुण मौर्य के रूप में बताई जा रही है। तीनों बाइक सवार बदमाश मीडिया कर्मी का भेष धारण कर आए थे। घटना की सूचना पर पुलिस के समेत प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से तीन पिस्टल व छह खोखे बरामद किये गए हैं। घटना की सूचना पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।

ऐसी ही ताज़ा तरीन ख़बरों के लिए उन्नत केसरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें