फ़रीदाबाद (सुनील कुमार जांगड़ा) 02 जून। नवनियुक्त सहायक पुलिस आयुक्त (मुजेसर) सुधीर तनेजा द्वारा पदभार ग्रहण करने पर सेक्टर 55 से एक प्रतिनिधिमंडल फीवा महासचिव स० गुरमीत सिंह देओल के नेतृत्व में उन्हें शिष्टाचार मुलाकात के दौरान फूलों का गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर उनके साथ सरूरपुर इंडस्ट्री एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान तेजपाल लोहिया, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के महासचिव सरदार जोगिंदर सिंह चानी, हाउसिंग बोर्ड आरडब्ल्यूएस के प्रधान बजरंग तोषनीवाल, ओंकारमल गेना, कमलजीत जांगड़ा व गांव भनकपुर के पूर्व ब्लाक समिति सदस्य सुरेश पुजारी आदि भी उपस्थित रहे।
उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें
सभी ने मिलकर उन्हें एक गुलदस्ता,एक पौधा और मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने भी चाय पिला कर क्षेत्र की जन समस्याओं व पुलिस की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर नवनियुक्त एसीपी सुधीर तनेजा ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया और उन्होंने यह भी कहा कि, पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा और पुलिस उपायुक्त नरेंद्र कादियान के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन सदैव सेवा के लिए तत्पर है। सभी लोगों ने उन्हें सेक्टर 55 में भी एक खुला जनता दरबार पब्लिक पुलिस मीट के तहत लगाए जाने का अनुरोध किया जहां समस्त सेक्टर निवासी उन्हें अपनी समस्याएं सामूहिक रुप से बताकर समाधान करवा सकें। हमारे अनुरोध को उन्होंने सर्हष स्वीकार कर लिया और जल्दी ही इसके लिए प्रतिनिधिमंडल को पूरी तैयारी के साथ सभी अधीनस्थ अधिकारियों की उपस्थिति में ऐसा खुला दरबार लगाए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि, ऐसा ही आयोजन आज शाम ठीक 5:30 बजे सेक्टर 56 में भी किया जा रहा है। जिन लोगों की कोई समस्या हैं वह आज के खुले दरबार में भी उपस्थित रहकर लिखित में उन्हें अवगत करा सकते हैं। दरबार में बताए गए सभी मुद्दो का समाधान मौके पर ही करवाने का प्रयास किया जाएगा।
ऐसी ही ताज़ा तरीन ख़बरों के लिए उन्नत केसरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।