समाजसेवी पत्रकार स्व० भारत प्रेम नाथ जी की याद में पौधारोपण का आयोजन

समाजसेवी पत्रकार स्व० भारत प्रेम नाथ जी की याद में पौधारोपण का आयोजन
  • धर्मवीर शर्मा सहित केवल कृष्णा टीटू, दिनेश शर्मा, राजीव शर्मा रहे मुख्य अतिथि
  • 21 पौधे लगा कर दिया प्रकृति सेवा एवं संरक्षण का सन्देश
  • अजय शर्मा, रवि चौहान, नरेश कुमार, विनोद कथूरिया, संजीव गुमर रहे मौजूद

उन्नत केसरी

23 जून, नई दिल्ली। दिल्ली के समाजसेवी पत्रकार एवं उन्नत भारत संगठन के संस्थापक स्व० भारत प्रेम नाथ जी की याद में पौधारोपण का आयोजन किया गया। स्व० श्री भारत प्रेम नाथ की पत्नी माता मन्तारी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ सुषमा नाथ द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयोजक रहीं पुत्री अधिवक्ता सुचेता और पुत्र उन्नत भारत संगठन के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ।

मुख्य अतिथि के तौर पर रोहिणी वार्ड 51सी के निगम पार्षद श्री धरमवीर शर्मा ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई। विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री केवल कृष्ण एवं श्री दिनेश शर्मा जी, श्री राजीव शर्मा जी सहित अनेकों अतिथिगण भी मौजूद रहे।

संस्था के युवा अध्यक्ष एवं स्व० भारत प्रेम नाथ जी के पुत्र अखिल नाथ द्वारा समारोह का सुसंचालन किया गया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर बेहतर पर्यावरण संरक्षण एवं उत्थान की भावना का संचार करते हुए 21 पेड़ लगाए, जिसमें नीम, अशोक, गुलमोहर, जामुन के पेड़ शामिल हैं।

पर्यावरण सुरक्षा एवं उत्थान में जनता की भागीदारी अहम् :पार्षद धर्मवीर शर्मा

इस अवसर पर निगम पार्षद धरमवीर शर्मा जी ने कहा की युवा अध्यक्ष अखिल नाथ जैसी मानसिकता हर युवा की होनी चाहिए कम उम्र में भी समाज हित में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का भाव अपने आप में अद्वितीय है। जनता और सरकार की भागीदारी से पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छ वातावरण का लक्ष्य पूर्ण करना होगा संभव। इस संस्था के कार्यों से हम सभी को प्रेरणा लेकर प्रकृति की सेवा में जुड़ना है ज़रूरी।

प्रकृति सेवा परमात्मा सेवा :केवल कृष्णा टीटू

केवल कृष्ण जी ने कहा कि वृक्ष सेवा परमात्मा सेवा है। नाथ परिवार और स्व० भारत प्रेम नाथ की जी पत्नी डा. सुषमा नाथ द्वारा प्रकृति की सुरक्षा में उठाया गया यह कदम अत्यंत ही सराहनीय है। आज हम सभी को मिलकर अपनी आने वाली पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने की ज़रूरत है, जिसमे ऐसे आयोजनों की अहम् भूमिका है। हम सबको चाहिए की हम अपने जन्मदिन, सालगिरह आदि प्रकृति की सेवा भाव से मनाए जिससे हमारे परिवार और समाज को प्रकृति से लगाव की भावना के साथ पेड़ पौधों की देखभाल की भावना भी पैदा हो।

उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें

भगवन कृष्णा ने दिया प्रकृति को बचाने का सन्देश :राजीव शर्मा

राजीव शर्मा जी ने भगवान कृष्ण जी का उदाहरण देते हुए कहा की भारतवर्ष में सदैव ही प्रकृति की सुरक्षा और आदर की परंपरा रही है, जिसपर आज की पीढ़ी को चलता देख मैं अत्यंत ही आनंदित हो उठा हूं। गोवर्धन पूजा का महत्व बताने वाली भगवान् कृष्ण की बाल लीला जैसे अनेकों उदहारण स्वयं भगवान् ने हमे दिए हैं, जिन्हे आज समझना अति आवश्यक है।

इस अवसर पर नरेश कुमार, विनोद कथूरिया, अजय शर्मा, गुंजन गुप्ता, नानक कौशल, अधिवक्ता सूरज झा, अधिवक्ता सुचेता, अधिवक्ता अनुकृति, संजीव गुमर, पूजा सहित माता मंतारी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट की समस्त कार्यकारिणी मौजूद रही।

ऐसी ही ताज़ा तरीन ख़बरों के लिए उन्नत केसरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें