भिवानी: एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम

भिवानी: एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम
  • 9050891508 पर निर्भीक होकर नशे के तस्करों की गुप्त सूचनाएं दें
  • 90 प्रतिशत अपराधों की जड़ केवल और केवल नशा है- डॉ. अशोक कुमार

भिवानी। नशा मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की सहायक निदेशक एवं प्राचार्या संगीता दास की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे हुए थे।

उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे विस्तार पूर्वक जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी मनुष्य नशे को स्थाई रूप से अपने जीवन का अंग नहीं बनाना चाहता है लेकिन यह लत/ शौक/ प्रबल लालसा /झुकाव/ आकांक्षा उसे धीरे धीरे नशेड़ी की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देती है। और देखिए एवं समझिए जिस नशेड़ी शब्द से हम सभी घृणा करते हैं और ऐसा बनने की कल्पना भी नहीं करते नशा उसे ऐसा बना देता है। उन्होंने विभिन्न उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि नशे के प्रभाव में व्यक्ति अपनी पत्नी पर तेज़ाब छिड़क कर उसे मार देता है। एक भाई नशे के प्रभाव में अपने दूसरे भाई की हत्या कर देता है। नशे के कारण एक व्यक्ति दुष्कर्म कर देता है।

उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज

राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार 90 प्रतिशत अपराधों की जड़ केवल और केवल नशा है। उन्होंने बताया कि अफीम चरस हेरोइन भांग स्मैक चिट्टा ब्राउन शुगर एलएसडी नशीली गोलियां नशीले टीके आदि एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पूर्ण रूप से प्रतिबंधित नशे हैं। उन्होंने हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए बताया कि पूरे हरियाणा के लिए यह एकमात्र नंबर है जिस पर कोई भी व्यक्ति निर्भीक होकर नशे के तस्करों की गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त हरियाणा के अभियान में सहयोग कर सकता है।

डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार नशा करने वालों का भी निशुल्क उपचार करा रही है। कार्यक्रम के अंत में एक स्वर में जीवन में नशा न करने की शपथ ग्रहण की गई। प्राचार्या संगीता दास ने डॉ. अशोक कुमार वर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह स्तर बहुत ही महत्वपूर्ण रहा और उन्होंने डॉ. वर्मा को एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।