- विख्यात भागवताचार्य गोभक्त श्रद्धेय श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी महाराज जी के पावन सान्निध्य में श्रीमद्भागवत कथा
तावड़ू, 13 नवंबर
सुनील कुमार जांगड़ा
उन्नत केसरी
जिला नूहू में तावडू उप मंडल के अंतर्गत बिस्सर अकबरपुर स्थित कामधेनु संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व आईएएस डॉक्टर एसपी गुप्ता ने बताया कि कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान में आगामी 20 से 26 नवम्बर 2023 समय अपराह्न 2:30 से 5:30 -बजे विश्व विख्यात भागवताचार्य गोभक्त श्रद्धेय श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी महाराज जी के पावन सान्निध्य में गोपाष्टमी महोत्सव के सुअवसर पर श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन निश्चित हुआ है और इस कथा में महानुभाव श्रद्धालु साधु संतगण व मंत्री गण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
अगली कड़ी में संस्थान के मीडिया सचिव एवं कार्यकारिणी के सदस्य सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि डॉक्टर एस पी गुप्ता द्वारा निर्देश अनुसार कामधेनु गोधाम एवं आरोग्य संस्थान प्रबन्धन समिति के सम्मानित सदस्य हैं और उन्होंने कामधेनु संस्थान के श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि आप सपरिवार प्रतिदिन इस कथा में पधारें। यदि प्रतिदिन संभव ना हो तो कृपया अपने आने की तिथि की पूर्व सूचना देने का कष्ट करें जिससे तदनुसार आवश्यक तैयारी की जा सके और अनुरोध है कि अपने सम्बन्धी जन, सोशल मीडिया से जुड़े लोग तथा आस-पास जानने वालों को भी सूचना दें जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग इस कथा का आनन्द ले सकें।
उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज
अगली कड़ी में पूर्व आईएएस डॉक्टर एचपी गुप्ता ने पावन पर्व गोवर्धन व भैया दूज की देशवासियों को बधाई देते हुए सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की।