नूँह/तावड़ू, 21 नवम्बर सुनील कुमार जांगड़ा
उन्नत केसरी
तावडू उपमंडल के अंतर्गत गाँव बिस्सर स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान में गोभक्त श्रद्धेय संजीव कृष्ण ठाकुर जी के सान्निध्य में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा दूसरे दिन विधिवत पूजा अर्चना के दौरान के दौरान संयुक्त रूप से नवीन गोयल प्रदेश प्रमुख पर्यावरण सरक्षण विभाग हरियाणा, पुलिस के पूर्व महानिदेशक यशपाल सिंघल, एनआईए के पूर्व डीजी योगेश मोदी, संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व आईएएस डॉक्टर एसपी गुप्ता व डॉक्टर चिन्दानद मूर्ति पुर्ब डिरेक्टर आयुष मंत्रालये राहुल मेहता गुरुग्राम और मंत्रालय आयुक्त मंत्रालय अरविंद कुमार मोदी नगर से ज्योति प्रज्वलित की और उसके पश्चात श्रद्धेय श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी ने उन्हें पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर नवीन गोयल प्रदेश प्रमुख पर्यावरण सरक्षण विभाग,हरियाणा ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता से हमें जीवन की सभी समस्याओं का समाधान मिलता हैं। श्रीमद्भगवद्गीता जीवन दर्शन है तथा हमें आदर्श जीवन जीने के लिए मार्ग प्रशस्त करती है। श्रीमद्भगवद्गीता वर्तमान में धर्म से अधिक जीवन के प्रति अपने दार्शनिक दृष्टिकोण को लेकर भारत में ही नहीं विदेशों में भी जनमानस का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है। निष्काम कर्म का गीता का संदेश प्रबंधन गुरुओं को भी लुभा रहा है।
उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज
इस दौरान कथा कि समापन की दूसरी संध्या का समापन करते हुए राजीव जी ने कहा की इस कथा का मुख्य उद्देश्य भव्य मन्दिर का निर्माण है तथा आप सभी श्री इस पावन कार्य में सहभागी बने व पुनः प्राप्त करें।
इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्ष शशि गुप्ता एवं उपाध्यक्ष प्रियंक गुप्ता सहित वरिष्ठ समाजसेवी व अधिकारी गण और ग्रामीण महिलाओं ने चढ़कर भाग लिया।